Home > किसी भी मौसम में शुरू करें इस फल की खेती, लाखों में होगी कमाई
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

किसी भी मौसम में शुरू करें इस फल की खेती, लाखों में होगी कमाई

अगर आप खेती करके पैसा कमाना चाहते हैं तो बता दें कि आप एक खास फल की खेती शुरू कर सकते हैं. इस फल की खेती आप कभी भी कर सकते हैं इससे लाखों रुपये आसानी से कमाए जा सकते हैं.

Written by:Vishal
Published: May 01, 2022 06:18:42 New Delhi, Delhi, India

अनानास यानी पाइनएप्पल (Pineapple) का सेवन हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ये भूख बढ़ाने से लेकर पेट संबंधित कई समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है. बाजार में हमेशा इसकी अच्छी-खासी कीमत बनी रहती है. मौजूदा समय में पाइनएप्पल (Pineapple) की खेती बहुत कम लोगों द्वारा की जाती है, लेकिन आपको बता दें कि अगर आप इसकी खेती करते हैं तो आपको अच्छा-खासा मुनाफा मिल सकता है. बता दें कि कई राज्यों में 12 महीने अनानास की खेती की जाती है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 10 हजार के निवेश से शुरू करें ये सदाबहार Business, होगी मोटी कमाई

अनानास की खेती (Pineapple Farming) की सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसे साल में कई बार कर सकते हैं. अन्य फसलों के मुकाबले अनानास से आप ज्यादा मुनाफा बना सकते हैं. अनानास को गर्म मौसम का फल माना जाता है. हालांकि आप इसकी खेती सालभर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सरकार की मदद से शुरू करें इस चीज का प्लांट, कम निवेश में होगी लाखों की कमाई

पाइनएप्पल (Pineapple) का पौधा कैक्टस प्रजाति का होता है. इसका रखरखाव भी बहुत आसान होता है. इसके लिए मौसम का ध्यान रखने की भी ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती. केरल जैसे कई प्रदेशों में किसान 12 महीने इसकी खेती करते हैं. इसके पौधों को अन्य पौधों के मुकाबले सिंचाई की कम आवश्यकता पड़ती है. इसकी बुवाई से लेकर फल पकने तक करीब 18 से 20 महीने का समय लग जाता है. फल पकने पर रंग लाल-पीला होना शुरू हो जाता है जिसके बाद इसकी तुड़ाई का काम किया जाता है.

यह भी पढ़ें: कम निवेश से घर की खाली छत पर शुरू करें ये शानदार Business, होगी बंपर कमाई

जानिए कितनी कर सकते हैं कमाई

अनानास के पौधों पर एक ही बार फल लगते हैं यानी आप एक लाॅट में सिर्फ एक ही बार अनानास हासिल कर सकते हैं. इसके बाद दूसरे लाॅट के लिए फिर से फसल उगानी होती है. बता दें कि आप कई रोगों में अनानास का सेवन कर सकते हैं. आपके शरीर को बहुत फायदे प्राप्त होंगे. बाजार में इसकी मांग हमेशा बनी रहती है. बाजार में ये फल करीबन 150 से 200 रुपये प्रति किलो बिक जाता है. ऐसे में अगर प्रति हेक्टेयर किसान 30 टन अनानास का भी उत्पादन करें तो लाखों रुपयों की कमाई आसानी से कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Business Idea: घर बैठे लाखों कैसे कमाएं? कम बजट में शुरू कर दें ये बिजनेस

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved