Home > RBI ने सभी बैंकों के लिए ATM से जुड़ी इस सुविधा का किया ऐलान
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

RBI ने सभी बैंकों के लिए ATM से जुड़ी इस सुविधा का किया ऐलान

आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने इस दौरान एटीएम (ATM) से जुड़ी बड़ी सुविधा का ऐलान किया है. केंद्रीय बैंक ने देश के सभी बैंकों के एटीएम में कार्डलैस कैश विड्रॉल फैसिलिटी का प्रस्ताव रखा है.

Written by:Sandip
Published: April 08, 2022 03:00:45 New Delhi, Delhi, India

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मौद्रिक नीति समीक्षा के फैसलों को जारी किया है. आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने इस दौरान एटीएम (ATM) से जुड़ी बड़ी सुविधा का ऐलान किया है. केंद्रीय बैंक ने देश के सभी बैंकों के एटीएम में कार्डलैस कैश विड्रॉल फैसिलिटी का प्रस्ताव रखा है. इसके पीछे डेबिट-एटीएम कार्ड के इस्तेमाल को कम करने और डिजिटल इकोनॉमी को आगे बढ़ाने का विचार प्रमुख है.

य़ह भी पढ़ेंः Aadhar Card में नया Mobile Number कैसे अपडेट करें, यहां जानें

शक्तिकांत दास ने तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक के दौरान लिए गए फैसलों के बाद कहा कि ये कार्डलैस कैश विड्रॉल की सुविधा यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस या यूपीआई के जरिए दी जाएगी. फिलहाल देश में कुछ सीमित संख्या में ही एटीएम और बैंक कार्डलैस कैश विड्रॉल की सुविधा दे रहे हैं, वो भी हरेक बैंक पर अलग-अलग निर्भर करता है.

यह भी पढ़ेंः क्या होता रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट और सीआरआर? आसान भाषा में समझिए

आरबीआई गर्वनर ने कहा, मौजूदा समय में कार्डलैस कैश विड्रॉल की सुविधा केवल कुछ बैंकों तक ही सीमित है. आरबीआई प्रस्ताव रखता है कि इसे देश के सभी बैंकों और एटीएम में उपलब्ध कराया जाए और इसके लिए यूपीआई मोड का इस्तेमाल किया जाए.

कार्डलैस कैश विड्रॉल जैसा कि नाम से ही समझ सकते हैं कि बिना एटीएम या डेबिट कार्ड के यूज के एटीएम से कैश निकालने की सुविधा देता है. ये फीचर मुख्य रूप से कोविड-19 महामारी के दौरान लाया गया था जब कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए टचलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने की कवायद चल रही थी.

यह भी पढ़ेंः RBI ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया, जानें इसका आप पर क्या असर होगा

यूपीआई के जरिए पैसा निकालना ना केवल कार्डलैस कैश विड्रॉल को स्टैंडर्ड रूप देगा, वहीं ये कार्ड की क्लोनिंग और मिलते-जुलते स्कैम को कम करने का भी काम करेगा. आरबीआई गवर्नर ने भी इस बात की और ध्यान दिलाते हुए कहा कि ट्रांजेक्शन्स को आसान बनाने के साथ ये कार्ड की क्लोनिंग, स्किमिंग जैसे फ्रॉड को रोकने का भी काम करेगा. इसके जरिए साफ है कि यूपीआई का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करने के साथ ये कोशिश है कि कार्डलैस इकोनमी की ओर बढ़ा जाए, हालांकि इसके लिए अभी समय लगेगा.

यह भी पढ़ेंः Kotak Bank ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, बैंक को मिली इस पेमेंट की मंजूरी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved