Home > पेंशनधारियों के लिए जरूरी खबर, घर बैठे कर लें ये काम वरना हो सकता पेंशन बंद
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

पेंशनधारियों के लिए जरूरी खबर, घर बैठे कर लें ये काम वरना हो सकता पेंशन बंद

रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए अक्टूबर और नवंबर का महीना काफी महत्वपूर्ण होता. इन्हीं महीनों में पेंशनर को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है. इसी Life Certificate को जमा करने के बाद आपकी पेंशन आगे जारी रहती है.

Written by:Sandip
Published: October 25, 2021 03:42:01 New Delhi, Delhi, India

पेंशन लेने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप पेंशन लेते हैं तो नियमों के मुताबिक, इस साल यानी 2021 में आपको 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा कराना होगा. अगर पेंशनधारी इसे इग्नोर करते हैं तो उनकी पेंशन रूक जाएगी.

रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए अक्टूबर और नवंबर का महीना काफी महत्वपूर्ण होता. इन्हीं महीनों में पेंशनर को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है. इसी Life Certificate को जमा करने के बाद आपकी पेंशन आगे जारी रहती है.

यह भी पढ़ेंः Bank Holidays: जानिए नवंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी कामों को अभी निपटा लें

ऑनलाइन भी कर सकते हैं जमा

अब पेंशनधारी अपना लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं. इसके लिए जीवन प्रमाण पोर्टल https://jeevanpramaan.gov.in/ पर अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. इसके लिए पहले आपको पोर्टल से जीवन प्रमाण ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा UDAI द्वारा मान्य फिंगरप्रिंट डिवाइस होना चाहिए. इसके बाद स्मार्टफोन के जरिये ईमेल आईडी औऱ ऐप में बताए गए तरीकों के से जीवन प्रमाण पत्र घर बैठे जमा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस पुरानी स्कीम में रोजाना करीब 100 रुपये लगाकर आप पा सकते हैं 14 लाख

घर बैठे भी कर सकते हैं जमा

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने कहा कि पेंशनभोगी 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के डोरस्टेप बैंकिंग एलायंस या डाक विभाग की डोरस्टेप सेवा का उपयोग करके डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. भारतीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन हैं. ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ये सुविधा दे रही है.

यह भी पढ़ेंः कम ब्याज दर पर लेना चाहते हैं Personal Loan? बस रखिए इन 5 बातों का ध्यान

आप वेबसाइट (doorstepbanks.com या www.dsb.imfast.co.in/doorstep/login), या ‘डोरस्टेप बैंकिंग’ मोबाइल एप्लिकेशन, या टोल-फ्री नंबर (18001213721 या 18001037188) पर कॉल करके बैंक की डोरस्टेप सेवा बुक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Business Idea: इस पौधे के पत्ते से होगी लाखों की कमाई, 30 प्रतिशत सब्सिडी की भी मिलेगी सुविधा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved