Home > अगर आपका फोन चोरी या गुम हो जाए तो इस तरह डिलीट करें अकाउंट, जानें पूरा प्रोसेस
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .

अगर आपका फोन चोरी या गुम हो जाए तो इस तरह डिलीट करें अकाउंट, जानें पूरा प्रोसेस

ऑनलाइन पेमेंट बेस्ट कंपनियों अपने ग्राहक की सुरक्षा का खास का रखते हुए बहुत सारे एक्स्ट्रा सिक्योरिटी ब्लैकेंट ऑफर करती है.

Written by:Kaushik
Published: January 24, 2022 02:52:13

आजकल लोग समय कि बचत के लिए ऑनलाइन पैसो की लेन-देन करते है.यह काफी प्रक्रिया सुविधाजनक है.कभी-कभी थोड़ी सी गलती के कारण नुकसानदायक भी साबित हो सकता है. लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन अधिक करते है.ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने से समय की बचत होती है.लोगों को बैंकों की लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ता है.इंटरनेट का प्रयोग भी काफी अधिक तेजी से बढ़ रहा है।ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए आपके फोन में डिजिटल पेमेंट (digital payment) ऐप का होना जरूरी होता है.

यही भी पढ़ें: लड़कियां Google पर सबसे ज्यादा ये 10 चीजें करती हैं सर्च, तीसरा नंबर आपको हैरान कर देगा

फोन खो या चोरी हो जाने के बाद आप करें ये काम

अगर कभी आपका फोन किसी गलती के कारण खो जाये या फिर चोरी हो जाये तो ऐसे समय में आपको बिलकुल भी घबराने की जरुरत नहीं है. जानकरी के लिए बता दें कि ऐसे समय में अपने डिजिटल पेमेंट ऐप के अकाउंट्स को ब्लॉक या फिर डिलीट करना जरूरी हो जाता है.अगर फोन खोने या चोरी हो जाने के बाद आपने ये काम नहीं किया तो आपका पैसा गलत हाथों में जा सकता है. इससे आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.

यही भी पढ़ें: Gmail Trick: किस दिन, किस टाइम और कितनी बार पढ़ा गया है आपका ईमेल? ऐसे लगाएं पता

हम आपको बताएंगे कि इस स्थिति में आप अपने Google Pay जैसे ऑनलाइन पेमेंट वाले अकाउंट को किस तरीके से डिलीट कर सकते है जिससे आपका पैसा भी सुरक्षित रहे.

यही भी पढ़ें: UMANG App के जरिये इस तरीके से घर बैठे निकाल सकते हैं PF का पैसा, पढ़िए पूरा प्रोसेस

जानिए कैसे डिलीट करें अकाउंट्स

ऑनलाइन पेमेंट बेस्ट कंपनियों अपने ग्राहक कीसुरक्षा का खास का रखते हुए बहुत सारे एक्स्ट्रा सिक्योरिटी ब्लैकेंट ऑफर करती है. अगर कभी आपका फोन खो या फिर चोरी हो जाए तो इन अकाउंट्स को डिलीट करना जरूरी होता है.आइए अब बताते है. इसके प्रोसेस के बारे में.

अगर आपका स्मार्ट फोन खो या चोरी हो जाये तो आप सबसे पहले किसी दूसरे फोन से इस नंबर- 18004190157 को डायल करें.इसके बाद आप Other Issues के ऑप्शन को चुने. इसको करने के बाद आपका नंबर कस्मटर केयर एजेंट से कनेक्ट हो जाएगा.अब आपका अकाउंट एजेंट डिलीट करने में सहायता करेगा.

यही भी पढ़ें: ये है सबसे सस्ता Broadband Plans: रोज के 17 रुपये और पूरे साल मिलेगी 300Mbps स्पीड, जानें डिटेल्स

इस तरीके से भी डिलीट करे अकाउंट

अगर किसी वजह से आप कस्मटर केयर एजेंट से नहीं जुड़ पाते है तो ऐसे में आपके पास दूसरा ऑप्शन भी है. जिसकी सहायता से आप अपना अकाउंट बंद कर सकते हैं.इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर android.com/find को खोलना होगा इसके बाद आपको अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करना होगा.यहां पर आपको Google Find My Device में तीन तरीके के विकल्प दिखेंगे Play Sound , Secure Device और Erase Device .इन तीनों विकल्प में से आपको Erase Device के विकल्प पर क्लिक करना होगा.इसके बाद आपका सारा डाटा रिमोटली डिलीट हो जाएगा.

यही भी पढ़ें: आप भी करते हैं Gmail का इस्तेमाल तो नुकसान से पहले जान लें ये बाते, सुरक्षा के लिए जरूरी 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved