Home > PF नहीं है तो PPF से सुरक्षित कर सकते हैं आप अपना भविष्य
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

PF नहीं है तो PPF से सुरक्षित कर सकते हैं आप अपना भविष्य

PPF अकाउंट में निवेश करने के बाद आपको कई सुविधाएं मिलती है. इसमें टैक्स छूट से लेकर लोन तक की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.

Written by:Sandip
Published: June 29, 2021 06:15:17 New Delhi, Delhi, India

रिटायरमेंट प्लान करने के लिए ज्यादातर लोग PF (Provident Fund) के जरिए निवेश करना पसंद करते हैं. इससे कर्मचारियों को कई माइनों में फायदे मिलते हैं. लेकिन जिन कर्मचारियों के पास ये सुविधा नहीं है और जिन प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों को PF की सुविधा नहीं होती है. वह भी अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. इसके लिए आप PPF (Public Provident Fund) का लाभ ले सकते हैं. PPF के जरिए लंबे समय तक निवेश कर आप अपना रिटायरमेंट प्लान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः SBI एक जुलाई से करेगी नियमों में बदलाव, ATM और चेक बुक इस्तेमाल करने वाले जान लें

हम आपको यहां PPF के बारे में पूरी जानकारी देते हैं. जिससे आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं.

PPF (Public Provident Fund) एक अकाउंट है जिसमें लंबे वक्त तक के लिए आपको निवेश करना होता है. इसके ब्याज को सरकार हर तिमाही तय करती है. PPF अकाउंट को आप डाकघर या किसी भी बैंक में खुलवा सकते हैं. अकाउंट खुलवाना भी आसान है. इसके लिए ID के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है. इस अकाउंट को आप कम से कम 500 रुपये से खुलवा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः आपके पास भी है Credit Card तो जल्द चुका दें लोन, वरना होगा बड़ा नुकसान

1.5 लाख रुपये तक हो सकता है निवेश

PPF अकाउंट कोई भी भारतीय नागरिक खुलवा सकता है. इसमें एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इस अकाउंट की मैच्योरिटी 15 साल की होती है. इसमें 15 साल तक आपको अंशदान करना होगा. इसके बाद आप 5-5 साल के लिए निवेश की समयसीमा को बढ़वा सकते हैं.

टैक्स में मिलती है छूट

PPF पर आपको सेक्शन 80C के तहत इनकम टैक्स में छूट मिलती है. इसके अलावा इस फंड में जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्स मुक्त होता है. यानी आपको मेच्योरिटी पर मिलने वाली कुल रकम भी किसी तरह का टैक्स नहीं लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः जन धन अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी खाते से निकाल सकते है 5000 रुपये, जानें कैसे

जरूरत पर 7 साल में पैसे निकालने की सुविधा

PPF अकाउंट से आप 7 साल तक निवेश करने के बाद आंशिक निकासी कर सकते हैं. यानी अगर आपको पैसों की जरूरत है तो आप इस अकाउंट से निकासी कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए अकाउंट की एक्टिविटी देखी जाती है. निकासी की राशि आपकी चार साल की कुल राशि का 50 फीसदी हिस्सा या फिर पिछले साल जमा करने वाले बैलेंस का 50 फीसदी हिस्सा हो सकता है.

PPF पर लोन की सुविधा

PPF अकाउंट पर लोन की सुविधा भी ली जा सकती है. इसके लिए कुछ शर्तें होती है. जैसे आपके अकाउंट के तीन साल पूरे होने चाहिए. इसमें आपके जमा पैसे के 25 फीसदी पैसा लोन के रूप में मिल सकता है. इसके लिए आपको दो प्रतिशत ब्याज देना होता है. लोन को चुकाने के लिए आपको 36 महीने का समय मिलता है.

यह भी पढ़ेंः क्या है सैलरी ओवरड्राफ्ट? इमरजेंसी में पूरी करता है पैसों की जरूरत

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved