Home > Business Idea: इस बिजनेस में होगी अच्छी कमाई, जानें कैसे शुरू करें
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Business Idea: इस बिजनेस में होगी अच्छी कमाई, जानें कैसे शुरू करें

यदि आप कार्टन का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसके उत्पादन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करनी होगी. मोबाइल से लेकर टीवी तक, जूतों से लेकर कांच के सामान या किराने के सामान तक, कार्डबोर्ड बॉक्स का इस्तेमाल बड़ी मात्रा में हो रहा है.

Written by:Gautam Kumar
Published: September 24, 2022 04:08:27 New Delhi, Delhi, India

Best Business Idea: सरकार ने पूरे देश में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. प्लास्टिक की थैलियों से लेकर चाकू तक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बाद पैकिंग के विकल्प के तौर पर कार्टन के डिब्बों में काफी इजाफा हुआ है. हालांकि पहले भी पैकिंग के लिए डिब्बों का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बाद इसकी मांग बढ़ गई है.

अगर आप भी बिजनेस (Business) करने का सोच रहें हैं तो कार्टन बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. जिस तरह से ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) बढ़ती जा रही है, इससे कार्टन के बिजनेस में सफलता की काफी संभावनाएं हैं. क्योंकि ऑनलाइन सामान बेचने वाले विक्रेता इन दिनों कार्टन में प्रोडक्ट डिलीवर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कम बजट में शुरू करें आटा-चक्की का व्यापार, हर महीने होगा बंपर मुनाफा!

कितना लगेगा लागत 

अगर आप इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको करीब 5,500 वर्ग फुट जगह की जरूरत होगी. यदि आपके पास इतनी जगह उपलब्ध है, तो इसके बाद आपको मशीन खरीदने के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे. अगर आप सेमी-ऑटोमैटिक मशीन से इस बिजनेस को बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको करीब 20 लाख रुपये तक लग सकते हैं. वहीं, पूरी तरह से स्वचालित मशीन खरीदने के लिए आपको करीब 50 लाख रुपये का निवेश करना होगा.

यह भी पढ़ें: मोटी कमाई के लिए शुरू करें इस खास चीज की खेती, प्रॉफिट होगा इतना कि उड़ जाएंगे आपके होश

कितनी होगी कमाई 

यदि आप अपने उत्पाद के लिए एक अच्छी सप्लाई चैन बनाते हैं, तो आप हर महीने बड़ी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन बहुत अच्छा है. वहीं दूसरी ओर मांग भी बनी रहती है. यदि आप अच्छे ग्राहकों के साथ अनुबंध करते हैं, तो आप आसानी से प्रति माह चार से छह लाख रुपये कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इस खाने की चीज का शुरू करें Business, पूरे दिन आएंगे ग्राहक, होगी मोटी कमाई!

बिजनेस के लिए मिलेगा लोन 

भारत में किसी भी प्रकार का बिजनेस शुरू करने के लिए उचित व्यापार रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होती है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप MSME रजिस्ट्रेशन या उद्योग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इससे आपको सरकारी मदद मिल सकती है. मुद्रा योजना के तहत आप सरकारी बैंकों से भी आसान ब्याज दरों पर लोन ले सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved