Home > Vastu Tips: Kitchen में गलती से भी न खत्म होेने दें ये 5 चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल!
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Vastu Tips: Kitchen में गलती से भी न खत्म होेने दें ये 5 चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल!

  • किचन में होने वाली क्रियाओं का प्रभाव घर के वास्तु पर पड़ता है
  • किचन को रोजाना रात में साफ करने के बाद ही सोना चाहिए
  • कुछ चीजों का किचन में खत्म होना बहुत अशुभ माना जाता है

Written by:Ashis
Published: December 08, 2022 09:59:33 New Delhi, Delhi, India

Kitchen Vastu Tips In Hindi: किचन हमारे घर का एक अहम हिस्सा माना जाता है. ऐसे में किचन में खाने पीने से लेकर जरूरत की काफी सामान मौजूद होती है. हर महीने चीजें खत्म होती है और अधिकतर लोग एक बार मार्केट जाकर इकट्ठा सारी चीजें ले आते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि चीजें महीने के बीच में ही खत्म हो जाती हैं और हम सोचते हैं कि ठीक है जब मार्केट जाएंगे तब सारा सामान एक साथ लेकर आएंगे. लेकिन ऐसा करना आपके लिए अशुभ साबित हो सकता है. दरअसल किचन में कुछ चीजें कभी भी खाली नहीं होनी चाहिए. ऐसा होना अशुभ माना जाता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन कौन सी चीजें हैं.

यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में लगाएं बेलपत्र का पौधा, हर संकट होगा दूर

किचन में भूलकर भी खत्म नहीं होनी चाहिए ये सारी चीजें, 

1- इस क्रम में किचन में मौजूद पहली चीज है पानी का बर्तन. जी हां, किचन में पीने के पानी के बर्तनों को कभी भी खाली नहीं छोड़ना चाहिए. इससे आपको धन हानि होना शुरू हो जाती है. इसलिए कोशिश भर में पीने के पानी के बर्तन को हर दम भरा हुआ रखें, खासकर रात में तो जरूर.

2- इस कड़ी में अगला नंबर है नमक का डिब्बा. कभी भी हमें नमक का डिब्बा पूरी तरह से खाली नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसे में आपको पहले से ही नमक मंगा कर रख लेना चाहिए. वरना आपको काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है और हां ध्यान रहे कि नमक को हमेशा कांच के जार में ही रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मंदिर में कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां? हो सकता है बड़ा नुकसान!

3- इस क्रम में अगर हम अगले प्रोडक्ट की बात करें, तो वो है चावल. आपको बता दें कि चावल का संबंध मां लक्ष्मी, शुक्र देव और चंद्रमा से है. इसके साथ साथ चावल को सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसलिए घर में कभी भी चावल पूरी तरह से खाली न होने दें.

4- चावल के साथ-साथ आटा भी हमारी किचन की शान होता है. किचन में आटा खत्म होने से मान-सम्मान में हानि हो सकती है, वास्तु की मानें, तो घर में आटा खत्म होने से घर में मनहूसियत आने लगती है. इसलिए आपको हमेशा आटे का ड्यौढ़ा लगाकर रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: शाम को भूलकर भी ना करें ऐसा काम, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज!

5- वहीं इस कड़ी में आगे बढ़ें, तो किचन में मौजूद हल्दी का भी पूरी तरह से खत्म होना काफी अशुभ माना जाता है. आयुर्वेद से लेकर पूजा पाठ तक में इस्तेमाल होने वाली हल्दी का संबंध भगवान विष्णु से माना जाता है. बता दें कि घर में हल्दी खत्म होने से आपका भाग्य भी दुर्भाग्य में बदल जाता है. इसलिए हल्दी कभी भी किचन से खत्म नहीं होनी चाहिए.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved