Home > Sawan 2022: कांवड़ यात्रा कितनी तरह से निकाली जाती है, जानें नियम
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Sawan 2022: कांवड़ यात्रा कितनी तरह से निकाली जाती है, जानें नियम

  • सावन महीने में शिव भक्त कांवड़ यात्रा निकालते हैं
  • कांवड़ यात्रा सदियों पुरानी परंपरा जो सावन में होता है
  • कांवड़ यात्रा के कई तरह के होते हैं जो शिव भक्त निकालते हैं

Written by:Sandip
Published: July 13, 2022 02:17:22 New Delhi, Delhi, India

भगवान शिव के महीने के रूप में जाना जानेवाला सावन (Sawan) महीना 14 जुलाई से शुरू हो रहा है. सावन के महीने में शिव भक्त कांवड़ यात्रा करते हैं. ये चलन सदियों से चली आ रही है. जिसमें भक्त कांवड़ लेकर गंगाजल लने जाते हैं और लंबी यात्रा कर उस जल को भोलेनाथ पर अर्पित करते हैं. कोरोना महामारी के बाद इस साल कांवड़ यात्रा की अनुमति कई स्थानों पर दी गई है.

यह भी पढ़ेंः भगवान परशुराम या रावण? जानें कौन था पहला कांवड़िया

पौराणिक कथाओं को देखें तो कांवड़ यात्रा का इतिहास भगवान परशुराम से ही जुड़ा है. जो भगवान शिव के परम भक्त थे. ऐसी मान्यता है कि, एक बार परशुराम गढ़मुक्तेश्वर से गंगा जल लेकर यूपी के बागपत जिले के पास पुरा महादेव गए और भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. उस वक्त सावन का महीना चल रहा था. तब से ही सावन में कांवड़ यात्रा का चलन शुरू हो गया. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार समेत कई राज्यों में शिव भक्त कांवड़ यात्रा निकालते हैं.

यह भी पढ़ेंः श्रावण मास क्यों होता है शिव जी को प्रिय? जानें पौराणिक कथा

ऐसा कहा गया है कि परशुराम ने पैदल चल कर कांवड़ यात्रा की थी. हालांकि, समय बदला और इसमें कई तरह के कांवड़ यात्रा और नियम को बनाए गए. तो चलिए हम आपको इन कांवड़ यात्रा के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः Sawan 2022: इस सावन कितने सोमवार व्रत पड़ेंगे? दूर करें सारी कंफ्यूजन

खड़ी कांवड़ यात्रा

जो शिव भक्त कंधे पर कांवड़ लेकर पैदल यात्रा करते हुए गंगाजल लेने जाते हैं और पैदल चलकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं इसे खड़ी कांवड़ यात्रा कहते हैं. ये काफी कठिन होता है. क्योंकि, यात्रा के दौरान कांवड़ को जमीन पर नहीं रखा जाता है. यात्रा के दौरान कांवड़िये को अगर भोजन करना है या आराम करना है तो वह कांवड़ को स्टैंड में रखेगा या किसी अन्य कांवड़िये को कांवड़ पकड़ने देगा.

यह भी पढ़ेंः Sawan 2022: सोमवार के व्रत में भूलकर भी ‘शिवलिंग’ पर ना चढ़ाएं ये चीजें!

झांकी कांवड़ यात्रा

आज के समय में झांकी कांवड़ यात्रा निकाले जाते हैं. इस यात्रा में कांवड़िये कांवड़ पर झांकी लगाकर चलते हैं. इस कांवड़ यात्रा में भक्त किसी ट्रक, जीप या किसी गाड़ी के साधन से शिव प्रतिमा रखकर भजन गाते हुए चलते हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान भगवान शिव की प्रतिमा का श्रृंगार करते हैं. ये पैदल कांवड़ यात्रा से थोड़ा कम मुश्किल होता है.

यह भी पढे़ंः सावन के महीने में भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाते समय इन बातों का रखें ध्यान

डाक कांवड़ यात्रा

डाक कांवड़ यात्रा सबसे कठिन यात्रा होती है. इस कांवड़ यात्रा में कांवड़िये जब मंदिर से 24 या 36 घंटे की दूरी बचती है तो कांवड़िये कांवड़ में जल लेकर दौड़ते हुए मंदिर पहुंचते हैं. इसे शुरू करने से पहले संकल्प लिया जाता है और यात्रा के दौरान उन्हें रूकना नहीं होता है. अगर वह रूकते हैं तो कहा जाता है संकल्प टूट जाता है और उनकी डाक कांवड़ यात्रा अधूरी रह जाती है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved