शिवभक्तों के लिए सावन का महीना बहुत पवित्र माना जाता है और महादेव को भी सावन का महीना बहुत प्रिय होता है. हिंदू धर्म में सावन के महीने का खास महत्व माना गया है औ इस महीने में भक्त सावन के महीने में कावड़ लेकर यात्रा निकालते हैं. शिवभक्त कांवड़ियों के साथ ज्योर्तियलिंगों के पवित्र मंदिर में पहुंचकर वो जल अर्पित करते हैं. सावन के महीने के सोमवार को बहुत ही खास माना जाता है. मगर सवाल ये है कि इस बार सोमवार कितने पड़ रहे हैं?

यह भी पढ़ें: Sawan 2022: कब से शुरू होगा सावन का महीना?जानें महादेव के प्रिय माह की तिथि

इस सावन कितने सोमवार व्रत पड़ेंगे?

14 जुलाई से सावन का पवित्र माह शुरू हो रहा है. ये भगवान शंकर का पसंदीदा माह है जब पूरे महीने शिवा की पूजा करके, उन्हें खुश करके आप अपनी मनोकामनाएं पूरी करवा सकते हैं. भगवान शंकर को सोमवार का दिन प्रिय है और इस दिन उनकी विशेष पूजा करते हुए आप उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं. सावन के महीने में सोमवार की पूजा बहुत खास होती है और अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सावन 2022 में सोमवार कितने पड़ेंगे तो बता दें कि इस बार 4 सोमवार पड़ेंगे जो इस प्रकार हैं..

सावन का पहला सोमवार-18 जुलाई, सोमवार

सावन का दूसरा सोमवार-25 जुलाई, सोमवार

सावन का तीसरा सोमवार-01 अगस्त, सोमवार

सावन का चौथा सोमवार-8 अगस्त, सोमवार

यह भी पढ़ें: क्या आपके घर है शिवलिंग? तो भूलकर भी ना करें ये 7 काम, महादेव होंगे रुष्ट!

12 अगस्त को सावन खत्म हो रहा है और उसके बाद रक्षाबंधन का पर्व पड़ेगा. सावन खत्म होने के साथ ही भादो लग जाएगा. 

क्या होता है सावन का महत्व?

देवों के देव महादेव का यह सावन का महीना बहुत ही प्रिय बताया गया है. हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास हिंदी कैलेंडर में 5वें स्थान पर रखा गया है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, सावन का महीना भगवान शंकर की पूजा-अर्चना के लिए बहुत खास होता है. ऐसा माना जाता है कि सावन के महीने में भगवान शंकर बहुत एक्टिव रहते हैं और बरसात, ठंडापन, झूले और अपनी धुन में मस्त रहना जो कुछ भगवान शंकर को पसंद है वो सब उनके भक्त करके उन्हें प्रसन्न करते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.