हिंदू धर्म में शंकर भगवान को सबसे श्रेष्ठ माना गया है इसलिए उन्हें देवों में देव महादेव कहते हैं. भगवान शंकर जितने भोले हैं उतने ही क्रोध वाले भी हैं. उनका अस्तित्व उन्हें पूजने वाले बता सकते हैं क्योंकि महादेव की पूजा का फल वे अपने भक्तों को जरूर देते हैं. साथ ही अगर आप उन्हें सच्चे दिल से पुकारो तो सदैव आपके साथ रहते हैं. मगर भगवान शंकर की प्रतिमा शिवलिंग को अगर आपने घर पर रखा है तो आपको कुछ गलतियों से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: हिंदू धर्म के अराध्य भगवान शंकर को क्यों नहीं चढ़ाते हैं हल्दी? जानें वजह

शिवलिंग रखने पर सावधानी बरतें

शिवलिंग रखने के कुछ नियम होते हैं जिनका पालन करना बहुत जरूरी होता है. कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और अगर आपने घर पर शिवलिंग रखे हैं तो इन चीजों से जरूर बचें.

1. शिवलिंग को कभी ऐसे स्थान पर नहीं रखना चाहिए जहां इसकी नियमित पूजा नहीं हो पाए.

2. शिवलिंग की साफ-सफाई हर दिन करें और इसके बाद साफ मन से शिव की अराधना करें.

यह भी पढ़ें: रुद्राक्ष धारण करने के नियम जानना है बेहद जरूरी, वरना हो जाएगा अनर्थ

3.शिवलिंग पर कभी भी हल्दी मत चढ़ाएं. शिवलिंग शिव का प्रतीक माना जाता है इसपर हल्दी चढ़ाना वर्जित बताया गया है.

4. सिंदूर को पति की लंबी आयु के लिए लगाया जाता है. भगवान शिव विनाश के देवता माने जाते हैं इसलिए शिवलिंग पर कभी सिंदूर भी नहीं लगाना चाहिए.

5. घर में जो भी शिवलिंग स्थापित करें वो पत्थर के नहीं होने चाहिए बल्कि सोने, चांदी या पीतल के होने चाहिए.

यह भी पढ़ें: इस अनोखे मंदिर में होती है शिव जी के भुजाओं की पूजा, बेहद खूबसूरत है नजारा

6. शिवलिंग को स्थापित करते समय ये सुनिश्चित करें कि गिरते पानी की बूंदे शिवलिंग पर निरंतर रहे.

7. शिवलिंग पर कभी तुलसी के पत्तों को भी नहीं चढ़ाना चाहिए. इसकी जगह बेलपत्र की पत्तियां चढ़ाना बेहतर होता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.