Home > Hariyali Teej: हरियाली तीज व्रत में न करें ये 6 गलतियां, वरना होगा अशुभ
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Hariyali Teej: हरियाली तीज व्रत में न करें ये 6 गलतियां, वरना होगा अशुभ

  • हरियाली तीज सुहागिन महिलाओं के लिए खास पर्व होता है.
  • हरियाली तीज का त्योहार भागवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है.
  • हरियाली तीज व्रत में महिलाओं को भूलकर भी यहां बताई गई गलतियां नहीं करनी चाहिए.

Written by:Kaushik
Published: July 30, 2022 10:01:16 New Delhi, Delhi, India

Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज सुहागिन महिलाओं के लिए खास पर्व होता है. यह त्योहार प्रत्येक वर्ष सावन (Sawan 2022) महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इसे छोटी तीज या श्रावणी तीज भी कहा जाता है. इस बार हरियाली तीज (Hariyali Teej) का पर्व 31 जुलाई, 2022 को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं भगवान शिव,माता पार्वती की पूजा करती हैं और सुखी विवाहित जीवन की कामना करती हैं. धार्मिक मान्यता हैं कि इस दिन भगवान शिव और मां गौरी की पूजा से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज क्यों मनाया जाता है?

हरियाली तीज का त्योहार भागवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है. ज़ी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, सुहागिन महिलाएं अपने स्थान और परिवार की परंपरा के मुताबिक व्रत करती हैं और नियमों का पालन करती हैं.

व्रत के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां

1.हरियाली तीज का व्रत निर्जला रखा जाता है. यदि आप व्रत रख रही हैं. तो भोजन खाने से और पानी पीने से परहेज करें. अगर कोई महिला गर्भवती या बीमार हैं. तो वे व्रत के दौरान थोड़ा बहुत खा-पी सकती हैं.

यह भी पढ़ें:  Jhula Jhul Rhi Sab Sakhiya: हरियाली तीज के ‘झूला झूल रही सब सखियां’ गाने के पूरे लिरिक्स

2.हरियाली तीज के व्रत के दौरान सुहागिनों को किसी से भी क्रोध नहीं होना चाहिए. क्रोध को शांत और मन मस्तिष्क ठंडा रखना चाहिए.

3.हरियाली तीज व्रत के दौरान रातभर सोते नहीं है, बल्कि रातभर माता का भजन और कीर्तन करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2022 Date: कब है नाग पंचमी, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि-महत्व

4.महिलाएं व्रत के समय सफेद और काले वस्त्र को न पहने. क्योकि इस रंग के वस्त्र को पहनना शुभ नहीं माना जाता है.

5.महिलाएं इस दिन व्रत के दौरान अपने से छोटे हो या बड़े को ऐसा कुछ ना कहें, जिससे उनका दिल दुखे.

यह भी पढ़ें: Sawan Somwar 2022 Date: कब है सावन का तीसरा सोमवार, बन रहे ये खास संयोग

6.हरियाली तीज व्रत को करते समय खुद पर संयम रखना चाहिए. विवादों की बातों को न करें.

 Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved