सावन (Sawan 2022) का महीना हिन्दुओं के लिए बहुत धार्मिक माना जाता है. इस महीने में भगवान शिव (Lord Shiva) के मंदिरों में भक्त दर्शन करते हैं और विधि-विधान के साथ पूजा भी करते हैं. सावन की शुरुआत के साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाती है. इस बार सावन 29 दिनों का है. सावन के सभी सोमवार (Sawan Somwar) को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. सावन का तीसरा सोमवार 01 अगस्त, 2022 को पड़ रहा है. सावन के तीसरे सोमवार के दिन विनायक चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi Date) भी पड़ रही है.इस दिन खास संयोग बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2022 Date: कब है नाग पंचमी, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि-महत्व

तीसरे सोमवार में बन रहा है खास संयोग

सावन का तीसरा सोमवार 1 अगस्त 2022 को पड़ रहा है. टाइम्स नाउ नवभारत न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक इस दिन सावन की विनायक चतुर्थ, रवि योग और शिव योग का संयोग बन रहा है. इस दिन शिव जी के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से विशेष लाभ मिलेगा. ज्योतिष के अनुसार, सावन के तीसरे के दिन गणपति बप्पा की पूजा और व्रत रखने से सभी बाधाएं टल जाती है और जीवन सुखमय हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2022: क्‍यों मनाते हैं हरियाली तीज? जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

सावन के सोमवार व्रत में क्या न खाएं

-अगर आप सावन सोमवार का व्रत रख रहे हैं. तो लहसुन, प्याज और मसालेदार भोजन ग्रहण न करें. इससे सेहत संबंधी परेशानियां हो सकती है.

-सावन के सोमवार व्रत में अन्न का सेवन नहीं करना चाहिए. साथ ही आटा, सत्तू से बनी चीजें, बेसन और मैदा न खाएं.

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज क्यों मनाया जाता है?  

-बैंगन को शुद्ध नहीं माना जाता. ऐसे में जो लोग सोमवार का व्रत कर रहे हैं. वो अपने भोजन में बैगन का प्रयोग न करें.

-व्रत में सादा नमक (सफेद नमक), धनिया पाउडर का भी सेवन नहीं करें. इसके साथ ही सावन के महीने में मांसाहार भोजन और मदिरा का भी सेवन नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: गाय के गोबर में होती है अद्भुत शक्तियां, ऐसे करें प्रयोग हो जाएंगे मालामाल!

सावन के सोमवार व्रत में क्या खाएं

सावन सोमवार का व्रत निर्जला नहीं होता. सावन के सोमवार के व्रत में पूजा के बाद ही भोजन करें. आप इस व्रत में फलाहार या सेंधा नमक युक्त भोजन का सेवन कर सकते हैं. सोमवार के व्रत में सात्विक भोजन ही करें.

यदि आप केवल फलाहार पर व्रत रख रहे हैं. तो मौसमी फलों का भी सेवन कर सकते हैं. इन फलों में अनार, सेब, नाशपाती, केला या फिर इनका जूस पी सकते हैं.

 Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.