Home > Diwali 2022: पटाखे फोड़ते समय इन बातों का रखें ध्यान, तभी मनेगी हैप्पी दिवाली
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Diwali 2022: पटाखे फोड़ते समय इन बातों का रखें ध्यान, तभी मनेगी हैप्पी दिवाली

  • पटाखे जलाते समय आंखों को लेकर बहुत सावधान रहना चाहिए
  • बहुत अधिक शोर शराबे वाले पटाखे नहीं दगाने चाहिए
  • रैकेट जलाते समय उसकी पोजीशन को सही से चेक कर लेना चाहिए

Written by:Ashis
Published: October 20, 2022 03:44:18 New Delhi, Delhi, India

Diwali Firecrackers: पूरे भारत में इस बार दिवाली (Diwali 2022) का त्योहार (Deepawali 2022) 24 अक्टूबर 2022 को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. 5 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras 2022) से मानी जाती है. इस त्योहार पर रोशनी, मिठाई और पटाखों का विशेष महत्व माना जाता है. बिना पटाखों के तो दिवाली सुनी सी लगती है. ये एक ऐसा शौक है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को होता है.

पटाखों के शौकीन लोग हजारों-लाखों रुपये की आतिशबाजी लेकर आते हैं. बता दें कि आतिशबाजी के साथ यह त्योहार जितना शानदार होता है, पटाखों को जलाते समय लापरवाही करने पर उतना ही खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए पटाखा जलाते समय कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022: दिवाली पर पाएं कर्जों से छुटकारा, बस करने होंगे ये 5 उपाय

पटाखे छुड़ाते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

1- पटाखे जलाते समय आंखों को अधिक खतरा होता है. इसलिए पटाखा जलाते समय आप आंखों को बचाकर ही पटाखा छुड़ाएं. 

2.पटाखा जलाने के बाद अपनी आंखों को ठंडे पानी से अच्छे से धो लें. ताकि पटाखों से निकला धुआं आपकी आंखों पर प्रभाव न डाल सके.

3.पटाखा छुड़ाते समय अपने शरीर  के अंग को खुला न रखें. कई मर्तबा चिंगारी उठकर बॉडी पर गिर जाती है और छाले पड़ जाते हैं. इसका विशेष ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पटाखा फोड़ने पर सरकार सख्त, सजा के साथ भरना होगा जुर्माना!

4- दिवाली के दिन आतिशबाजी छुड़ाते समय पैरों में जूते जरूर पहने रहें. कई बार छुरछुरिया की छड़ी वगैरह लोग फेंक देते हैं, ऐसे  में पैर पड़ जाने पर आप झुलस सकते हैं.

5- आतिशबाजी में रैकेट छुड़ाते वक्त उसकी पोजीशन का विशेष ख्याल रखें, वरना कई बार रैकेट के प्रेशर से उसकी दिशा बिगड़ जाती है और हादसा हो सकता है.

6- कोई पटाखा अगर मिस हो जाता है, तो उसे जाकर टटोलने की कोशिश कभी न करें. कई बार वह अचानक दग जाता है और आप चोटिल हो सकते हैं

7- आतिशबाजी में बहुत ज्यादा बड़े हथगोले वगैरह दगाते समय बहुत ही सावधानी बरतें. उसमें आग लगाने से लेकर उसे दगाने की जगह का चुनाव अच्छे से देख सुनकर करें. ताकि उससे आपको या किसी और को कोई क्षति न पहुंचे.

यह भी पढ़ें: दिवाली पर गलती से भी ये 4 चीजें गिफ्ट न करें, नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी

8- पटाखे दगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उससे आसपास के लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न महसूस हो.

9- बीच सड़क पर पटाखे कभी न दगाएं, इससे राहगीरों को परेशानी हो सकती है.

10- पटाखा दगाते समय आसपास अच्छे से जांच  जरूर कर लें कि वहां पर कोई ऐसी चीज मौजूद न हो जिसमें आग लगने का डर हो.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved