देश में कई रहस्यमयी और चमत्कारिक मंदिर हैं जिसमें भगवान तिरुपति बालाजी (Bhaghwan Tirupati Balaji) का मंदिर भी शामिल है. यह मंदिर देश के सबसे अमीर मंदिरों में जाना जाता है. इस मंदिर में दर्शन करने के लिए देश-विदेश में अधिक मशहूर है. इसके अलावा इस मंदिर में अधिक संख्या में लोग तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji Temple) के दर्शन करने के लिए आते हैं. तिरुपति बाला जी मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर (Bhaghwan Venkateswara) की प्रतिमा अलौकिक है. यह आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है.

यह भी पढ़ें: राशि के हिसाब से शुभ रंग के कपड़े पहनकर करें 2023 की शुरूआत, सालभर होगी धन और सुख-समृद्धि की बारिश!

ऐसा कहा जाता है कि तिरुपति बालाजी मंदिर में जो इंसान अपने जितने बालों को दान करता है, उसे भगवान 10 गुना धन लौटाते हैं. इसके साथ ही बालों को दान करने से मां लक्ष्मी की कृपा भक्त पर बनी रहती है. चलिए आपको बताएंगे लोगों के द्वारा बाल दान करने की पीछे की क्या कहनी है.

यह भी पढ़ें: जीवन में आ रहीं सभी बाधाओं को दूर कर देंगे लौंग के ये उपाय, मिलेगी हर क्षेत्र में कामयाबी!

तिरुपति मंदिर में इस वजह से दान होते हैं बाल –

तिरुपति मंदिर में बालों का दान करना मां लक्ष्मी की कृपा और हर इच्छा पूरी करने के पीछे एक पौराणिक वजह है. पौराणिक कथा के मुताबिक, प्राचीन समय में भगवान बालाजी की मूर्ती पर ढेरों चीटियों का एक पहाड़ बन गया था. इस पहाड़ पर प्रत्येक दिन एक गाय आती थी और दूध देकर चली जाती थी. जब इस बात के बारे में गाय के मालिक को पता चला तो वे नाराज हो गया और उसने कुल्हाड़ी से गाय को मार ड़ाला.

यह भी पढ़ें: मां लक्ष्मी को नाराज कर देती हैं ये बुरी आदतें, तुरंत छोड़ दें वरना हो जाएंगे पाई-पाई के मोहताज!

गाय पर हमले के वक्त बालाजी के सिर पर भी चोट आई और उनके सिर के बाल भी गिर गए थे. उस समय बालाजी भगवान की मां नीला देवी ने अपने बाल काटकर बालाजी के सिर पर रख दिए. इससे भगवान बालाजी के सिर का जख्म सही हो गया. इसके बाद भगवान बालाजी ने प्रसन्न होकर कहा कि बाल शरीर की सुंदरता को बढ़ाते हैं और आपने मेरे लिए उनका त्याग कर दिया. आज के बाद जो इंसान मेरे लिए अपने बालों का त्याग करेगा, उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी. तभी से लोगों के द्वारा बालों को बालाजी मंदिर में अपने बालों का दान करने की परंपरा जारी है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)