हमारे जीवन में पेड़ों का कितना महत्व है ये तो सब जानते ही हैं. हमें ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पेड़, वातावरण को शुद्ध करने के साथ-साथ मन को सुकून भी देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहीं पेड़ वास्तु (Vastu) दोष भी दूर कर सकते हैं. अगर पेड़-पौधों को सही दिशा के अनुरूप लगाया जाए तो यह जीवन में खुशहाली लाते हैं लेकिन सही दिशा में न हो तो यह शारीरिक, आर्थिक और मानसिक समस्याएं भी ला सकते हैं. जानिये कौनसे पेड़-पौधे किसी खास दिशा में लगाने पर जीवन में चमत्कारी बदलाव ला सकते हैं.

यह भी पढ़े: Chanakya Niti: इन 3 गुणों वाले हमेशा निभाते हैं साथ, इन्हें कभी ना करें दूर

घर की उत्तरपूर्व दिशा में लगाएं ये पौधे

तुलसी (Tulsi), गेंदा, लिली, केला, हरीधूप, अंबाला, पुदीना, हल्दी जैसे छोटे पौधे घर की उत्तरपूर्व दिशा में लगाने चाहिए. ईशान कोण या पूर्व दिशा में छोटे पौधे लगाने से परिजनों की सेहत दुरुस्त रहती है और घर का माहौल अच्छा रहता है.

तुलसी का पौधा आसपास की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है. इसलिए तुलसी के पौधे को घर के केंद्र में ही लगाना चाहिए. घर की उत्तर दिशा में भी यह अच्छा फल देता है. इसके अलावा उत्तर दिशा में नीले रंग के फूल वाला पौधा लगाएं. नीला रंग जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाता है.

यह भी पढ़े: घर के मुख्य द्वार पर इन चीजों को लगाएं, मां लक्ष्मी बदल देंगी आपका भाग्य!

दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगाएं ये पेड़-पौधे

ऊंचे पेड़ जैसे नारियल, नीम, अशोक के पेड़ आदि घर की दक्षिण या पश्चिम दिशा या नैऋत्य दिशा में लगाने चाहिए. पश्चिम दिशा में कभी भी कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए. दक्षिण दिशा में लाल रंग के फूल लगाने चाहिए. ये पौधे जीवन में ऊर्जा भरते हैं. सफेद रंग के फूल के पौधें जैसे- चांदनी, मोगरा, चमेली को पश्चिम दिशा में लगाना शुभ होता है.

यह भी पढ़े: Sawan Pradosh vrat 2022: सावन का प्रदोष व्रत कब है? जानें पूजा विधि और महत्व

बेल का पेड़ घर के वायव्य कोण में लगाना अच्छा होता है. इसे घर के अंदर ही लगाना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती. अनार का पेड़ घर के अंदर न लगाकर घर के बाहर लगाना चाहिए. इसे दक्षिणपूर्व दिशा में लगाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.