Ravi Yoga 2023: रवि योग की गणना शुभ योगों में की जाती है. इस बार 29 अप्रैल, शनिवार को रवि योग (Ravi Yoga 2023) बन रहा है. रवि योग दोपहर से पूरी रात तक रहेगा और यह योग अगले दिन सूर्योदय तक रहेगा. इस दिन शनिवार को सूर्य और शनि की पूजा करने का संयोग है. रवि योग में सूर्यदेव का प्रभाव अधिक होता है. इस कारण यह भी एक प्रभावशाली योग है. यह योग सूर्य की ऊर्जा से जुड़ा है, इस वजह से आप रवि योग में जो भी कार्य करेंगे, उसमें सफलता मिलने की संभावना अधिक है. इस योग में कार्य के दौरान कोई अनिष्ट नहीं होता है. आइये जानते हैं कि रवि योग कब से है और इस योग में सूर्य-शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Sita Navami 2023 Vrat Katha in Hindi: सीता नवमी की व्रत कथा क्या है? जानें इस दिन का महत्व भी

रवि योग 29 अप्रैल 2023 मुहूर्त

29 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 47 मिनट से रवि योग शुरू हो रहा है और अगले दिन 30 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 5 मिनट तक रहेगा. 29 अप्रैल को वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. अष्टमी तिथि शाम 04:01 बजे तक है. उसके बाद नवमी तिथि शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Sita Navami 2023 Upay: सीता नवमी के दिन कर दें ये 2 उपाय जो आपके जीवन में लाएगा पैसा ही पैसा, यहां जानें तरीका

29 अप्रैल 2023 को है गण्ड और वृद्धि योग

29 अप्रैल को रवि योग के अलावा गण्ड योग और वृद्धि योग भी बन रहा है. गण्ड योग को अशुभ और वृद्धि योग को शुभ कार्यों के लिए उत्तम माना गया है. गण्ड योग सुबह से 10 बजकर 32 मिनट तक है, उसके बाद वृद्धि योग शुरू होगा. जो पूरे दिन तक है.

यह भी पढ़ें: Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार के दिन कर लें ये 5 अचूक उपाय, सोने की तरह चमकेगा भाग्य!

शनि और सूर्य पूजा का योग

शनिवार, 29 अप्रैल का दिन शनिदेव को समर्पित है और सूर्य की उपासना के लिए रवि योग अच्छा माना जाता है. ऐसे में आप शनिवार के दिन रवि योग में सूर्य और शनि की पूजा कर सकते हैं. पिता पुत्र की पूजा करने से शनि दोष और सूर्य दोष से मुक्ति मिलती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)