Ram Navami 2023 Puja Tips In Hindi: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है, पूरे देश में धूमधाम से लोग नवरात्रि मना रहे हैं. आपको बता दें कि नवरात्रि का यह पर्व अब समापन पर है, 30 मार्च नवमी के दिन से इस पर्व का समापन होने जा रहा है. गौरतलब है कि नवरात्रि की शुरुआत में हम जैसे सारी चीजों का ख्याल रखते हैं.  नवरात्रि के समापन अवसर पर भी हमें काफी तैयार रहना पड़ता है. क्योंकि नवरात्रि का समापन (Ram Navami 2023 Puja Tips) अगर सही तरीके से न किया जाए, तो आपको नवरात्रि के दौरान किए गए व्रत व पूजा पाठ का उचित फल प्राप्त नहीं होता है. इसलिए आपको पता होना चाहिए कि नवरात्रि का समापन कैसे करें और इस दौरान किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri First Day: नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा कैसे करें, जानें मंत्र और क्या चढ़ाएं

मान्यता है कि नवरात्रि (Ram Navami 2023 Puja Tips) के नौ दिन सच्ची श्रद्धा से मां दुर्गा की भक्ति और व्रत आदि करने से मां की कृपा प्राप्त होती है. लेकिन व्रत का पूर्ण फल तभी प्राप्त होता है, जब व्रत का पारण सही तरह से किया जाए. जैसे की कन्या पूजन के बाद माता की चौकी कब हटाएं, कलश के चावल और नारियल का क्या करें आदि चीजों को उत्तम तरीके से निपटाकर.

1- माता की चौकी कब हटानी चाहिए?

शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रि के प्रथम दिन स्थापित की गई माता की चौकी को दशमी तिथि के दिन हटाना चाहिए.  ध्यान रहे कि दसवें दिन माता की चौकी हटाने से पहले उनकी विधिपूर्वक पूजा अवश्य करें.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Rashifal: नवरात्रि पर होगा इन 5 राशि वालों को आर्थिक फायदा, इसमें आप भी शामिल तो नहीं?

2- कलश के नीचे रखे चावल का क्या करें?

माता की चौकी स्थापित करने के दौरान कलश के नीचे रंगे हुए चावलों की ढेरी बनाई जाती है. नवरात्रि समापन के बाद उन चावलों को मां दुर्गा की मूर्ति के साथ ही विसर्जित कर देना चाहिए. इसके अलावा आप इन चावलों को किसी देवीय वृक्ष जैसे पीपल, आंवला, आदि की मिट्टी में गाढ़ भी सकते हैं.

3- कलश पर रखें नारियल का क्या करें?

कलश पर रखें नारियल को अष्टमी या नवमी तिथि पर कन्या पूजन पर प्रसाद के रूप में बांट देना चाहिए और इसका प्रसाद पूरे घर के सदस्यों में वितरित करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में क्यो बोए जाते हैं जौं? जानें महत्व और मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेत

4- नवरात्रि समापन पर इन बातों का रखें ख्याल

गौरतलब है कि नवरात्रि (Ram Navami 2023 Puja Tips) के समापन के अवसर पर माता रानी की पूजा में इस्तेमाल होने वाली किसी भी चीज को इधर उधर नहीं फेंकना चाहिए. बल्कि पूजा से संबंधित चीज को या तो बहते हुए जल में प्रवाहित कर देना चाहिए या फिर किसी साफ सुथरे स्थान में गढ्ढा खोदकर गाड़ देना चाहिए. किसी भी चीज को छूने से पहले स्वयं का साफ सुथरा होना बहुत जरूरी है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)