Chaitra Navratri 2023 Rashifal in Hindi: चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) का त्योहार मनाया जाता है. इस बार चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri Grah Gochar) का त्योहार 22 मार्च, बुधवार से प्रारंभ हो रहा है. जो कि 30 मार्च तक चलने वाले हैं. आपको बता दें कि इस बार नवरात्रि के दौरान ग्रहों का ऐसा महासंयोग बन रहा है, जो 5 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. नवरात्रि की शुरुआत के दिन 5 ग्रह – सूर्य, चंद्र, गुरु, बुध और नेपच्यून (वरुण)  मीन राशि में विराजमान होंगे और इनकी नजर कन्या राशि (Chaitra Navratri 2023 Rashifal) पर होगी. इन ग्रहों की युति ज्योतिषीय दृष्टिकोण से बहुत शुभ मानी जा रही है. तो चलिए जानते हैं ये चैत्र नवरात्रि किन-किन राशि वालों के लिए शुभ हैं.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना का दिन, तारीख और शुभ मुहूर्त

चैत्र नवरात्रि पर इन राशियों को लाभ होने के बन रहे योग –

1- मेष राशि

चैत्र नवरात्रि का पर्व मेष राशि के जातकों के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आने वाला है. दरअसल, इस राशि से संबंधित जातकों को नवरात्रि में आर्थिक गतिविधियों में बढ़ावा मिलने वाला है और इसके साथ ही आमदनी के नए मर्ग खुलने के योग बनते हुए नजर आ रहे हैं.

2- मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए भी नवरात्रि का पर्व बहुत ही शुभ माना जा रहा है. इस राशि के लोगों का समाज में मान सम्मान बढ़ेगा व इसके साथ ही कई रुके हुए काम बनना शुरु हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Start Date: चैत्र नवरात्रि कब से शुरू है? जानें 9 दिनों के बारे में सबकुछ

3- वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों को भी अच्छा लाभ मिलने के आसार बन रहे हैं. इस राशि से संबंधित जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलने के साथ साथ आर्थिक तंग से छुटकारा मिलने के संकेत मिल रहे हैं.

4- सिंह राशि

नवरात्रि के दौरान बनने वाले योगों का लाभ सिंह राशि के जातकों को भी भरपूर मिलने वाला है. नौकरी की तलाश करने वाले लोगों के शुभ समाचार मिल सकते हैं, इसके साथ ही यात्रा के योग बनते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri Do’s And Don’ts: चैत्र नवरात्रि में 9 दिनों तक क्या करें और क्या न करें, पहले जान लीजिए

5- तुला राशि

तुला राशि के जातक अगर कोई नया काम शुरु कर रहे हैं, तो उन्हें उसमें सफलता अवश्य मिलेगी और इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी सफलता मिलने के संयोग बन रहे हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)