हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व माना गया है. आपको बता दें कि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) का त्योहार मनाया जाता है. इस बार चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri Do’s And Don’ts) का त्योहार 22 मार्च, बुधवार से प्रारंभ हो रहा है. मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा (Maa Durga) धरती पर आती है.  नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा करने की परंपरा है. गौरतलब है कि नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान कई तरह के नियम बनाए गए हैं. जिसके चलते कई कामों को करने की और कुछ कामों को न करने की बात कही गई है.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना का दिन, तारीख और शुभ मुहूर्त

नवरात्रि के दिनों में करें ये काम –

1- नारी को मां दुर्गा का स्वरूप माना गया है. इसलिए हमे नवरात्रि के साथ-साथ हमेशा ही नारी का सम्मान करना चाहिए. जो लोग नारी का सम्मान करते हैं. मां दुर्गा उनसे बहुत प्रसन्न होती हैं.

2- नवरात्रि के दिनों में हमें अपने घर और शरीर दोनों को साफ सुथरा रखना चाहिए, ताकि मां दुर्गा का आगमन आप के घर हो सके.

3- नवरात्रि के दिनों में जरूरतमंदों को भोजन दान करना चाहिए, क्योंकि कई बार माता अपने भक्तों की परीक्षा लेने के लिए अलग अलग भेष धारण कर के आती हैं और इसके अलावा भी भूखे को भोजन कराना बहुत ही पुण्य का काम है.

4- अगर आप 9 दिन उपवास रखते हैं, तो आपको पूरे तरह से ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.

5- नवरात्रि के दिनों में हमें विशेष तौर पर गाय को रोटी और अन्य जीवों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था करनी चाहिए. ऐसा करना काफी शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Start Date: चैत्र नवरात्रि कब से शुरू है? जानें 9 दिनों के बारे में सबकुछ

नवरात्रि के दिनों में भूलकर न करें ये काम –

1- नवरात्रि (Chaitra Navratri Do’s And Don’ts) के दिनों में हमें दिन में सोना नहीं चाहिए, बल्कि हमें इन दिनों में दिन में ईश्वर का स्मरण करना चाहिए. आप चाहे तो दुर्गा सप्तशती का पाठ भी कर सकती हैं.

2- नवरात्रि के दिनों में आप व्रत रहें या न रहें आपको खानपान पर विशेष नियंत्रण रखना होता है. नवरात्रि के 9 दिनों से आगे और पीछे तक मांस-मछली-मदिरा, लहसुन और प्याज का उपयोग कतई नहीं करना चाहिए. इन दिनों में व्यक्ति को सात्विक आहार ही ग्रहण करना चाहिए.

3- नवरात्रि के साथ-साथ आम दिनों में भी किसी जीव जंतु को हानि नहीं पहुचानी चाहिए.

4- नवरात्रि के दिनों से लेकर आम दिनों में भी हमें अपने से बड़ों का अपमान या अनादर नहीं करना चाहिए.

5- नवरात्रि के दिनों में कभी भी किसी व्यक्ति के बारे में कुछ भी बुरा भला नहीं सोचना चाहिए और न ही बोलना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)