हिंदू पंचाग में श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी (Nag Panchami 2022) का पर्व मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार पंचमी तिथि के स्वामी नागदेव हैं और इस दिन सभी सांपों की पूजा की जाती है. पौराणिक काल से इस त्योहार को मनाया जा रहा है और ऐसा कहा जाता है कि इस दिन सांप की पूजा करने से सांप के काटने का भय बहुत कम हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2022: क्यों मनाई जाती है नागपंचमी? जानें महत्व

नाग पंचमी 2022 का पर्व हस्‍त नक्षत्र व साध्‍य योग में मनाया जाएगा. इस बार यह शुभ तिथि 2 अगस्त दिन शुक्रवार को है. इस दिन भूलकर भी कुछ चीजों को नहीं करना चाहिए, और इस दिन की आस्था को बनाए रखना चाहिए.

नागपंचमी के दिन भूलकर भी ना करें ये काम

सनातन धर्म में सांपों को एक विशेष स्थान प्राप्त है और उन्हें नागदेव के नाम से संबोधित करते हैं. नाग देवताओं की पूजा के लिए कुछ दिनों को शुभ माना जाता है जिसमें से एक श्रावण मास की पंचमी तिथि होती है. विशेष पूजा करनी चाहिए और नाग को दूध पिलाने का प्रावधान है. 

यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2022: भगवान शिव को ऐसे करें प्रसन्न, जानिये पूरा उपाय

1. ऐसा माना जाता है कि नाग पंचमी के दिन व्रत रखना चाहिए. इस दिन नाग देवताओं की पूजा होती है, उन्हें जल चढ़ाया जाता है और मंत्रों का जाप भी करना चाहिए.

2. नाग पंचमी के दिन सुई धागे का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए और ना ही इस दिन लोहे के बर्तन में भोजन ग्रहण करना चाहिए.

3. अगर कुंडली में राहू और केतु भारी होता है तो इस दिन सांपों की पूजा जरूर करें इससे लाभ मिलता है. पूजा में ध्यान रखें कि नाग देवता को दूध चढ़ाते समय पीतल के लोटे का प्रयोग ही करें.

यह भी पढ़ें: August 2022 Festivals List: अगस्त में कौन-कौन से प्रमुख व्रत और त्योहार हैं, देखें लिस्ट

4. नाग पंचमी के दिन उस जमीन पर खुदाई ना करें जहां पर सांपों का बिल होता है. सांप को मारना, उन्हें सताना इन सबका दोष लगता है और अगर सांप दिख भी जाए तो उन्हें रास्ता दे दें.

5. किसी गरीब को खाना खिलाएं, सपेरों को उचित चीज का दान करें. जरूरतमंदों की मदद करें, इससे नागदेव प्रसन्न होते हैं और महादेव की पूजा भी सफल होती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.