Masik Shivratri 2023 Pr Kya Karen, Masik Shivratri 2023 Pr Kya Na Karen in Hindi: सनातन धर्म में भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा-अर्चना के लिए माघ माह की शिवरात्रि बेहद खास होती है. प्रत्येक महीने की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. मासिक शिवरात्रि का व्रत भगवान शंकर को समर्पित है. इस बार माघ माह की मासिक शिवरात्रि 20 जनवरी (Masik Shivratri 2023 Date) को है. मान्यता है कि यह व्रत मोक्ष प्राप्ति के लिए किया जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना और व्रत करने से भक्त की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. इसके अलावा वैवाहिक जीवन से तनाव दूर होता है और संतान संबंधी समस्या से छुटकारा मिलता है. हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri 2023 Vrat) के दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही है. जिनको करने से इंसान को जीवन में परेशानियों को सामना करना पड़ता है. चलिए जानते हैं मासिक शिवरात्रि पर क्या करें और क्या न करें.

यह भी पढ़ें: Gupt Navratri 2023: कब है गुप्त नवरात्रि? जानें इसका महत्व, सही तारीख और शुभ मुहूर्त

मासिक शिवरात्रि पर करें ये काम

-मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शंकर, माता पार्वती और भगवान गणेश जी की पूजा करें.

-इसके अलावा शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और श्रीफल अर्पित करें.

-इस दिन भगवान शिवा की कृपा पाने के लिए व्रत के समय अपने व्यवहार और खान-पान में संयम के साथ सात्विकता भी बरतनी चाहिए.

-मासिक शिवरात्रि से पहले व्रत संबंधित नियमों के बारे में जान लें.

-इस दिन किसी गरीब इंसान को दान दें.

यह भी पढ़ें: Masik Shivratri Vrat 2023: मासिक शिवरात्रि व्रत कैसे करें? जानें

मासिक शिवरात्रि पर न करें ये काम

-मासिक शिवरात्रि के दिन तुलसी का इस्तेमाल न करें.

-इस दिन खट्टी चीजों का सेवन करने न करें.

-इसके अलावा शराब और तामसिक भोजन से भी दूर रहना चाहिए.

-मासिक शिवरात्रि पर आप काले रंग के वस्त्र न पहने.

-शिवलिंग को स्पर्श करते हुए जो प्रसाद चढ़ाया है. उसे स्वंय ग्रहण न करें.

यह भी पढ़ें: Masik Shivratri 2023 Date and Time: कब है साल की पहली मासिक शिवरात्रि? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

माघ मास में शिवरात्रि का महत्व

हिंदू मान्यता के अनुसार, जो इंसान भगवान शिव की पूजा-अर्चना विधि-विधान से करता है. उससे भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं. कहा जाता है कि इस दिन ॐ नमः शिवाय मंत्र का उच्चारण करने से भगवान शंकर की पूजा करने से सभी दुख दूर होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. सभी पापों से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)