Masik Shivratri Vrat 2023 Kaise Karen in Hindi: हिंदू (Hindu) धर्म में मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri Vrat) का विशेष महत्व है. मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से भगवान शंकर भक्त की मनोकामनाएं को पूरी करते हैं और भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. भक्त माघ शिवरात्रि के दिन व्रत रखते हैं. इस बार माघ माह की मासिक शिवरात्रि 20 जनवरी (Masik Shivratri 2023 Date) को है. इस लेख में हम आपको बताएंगे मासिक शिवरात्रि व्रत कैसे करें?

यह भी पढ़ें: Masik Shivratri 2023 Date and Time: कब है साल की पहली मासिक शिवरात्रि? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

माघ मास में शिवरात्रि

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मासिक शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी 20 जनवरी को सुबह 09 बजकर 59 मिनट से शुरू होगी और इस तिथि का समापन 21 जनवरी को सुबह 6 बजकर 17 मिनट पर होगा.

माघ मास में शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त

मासिक शिवरात्रि की पूजा करने का मुहूर्त 20 जनवरी की रात 12:05 बजे से लेकर देर रात 12:59 बजे तक है. जो भक्त रात में पूजा-अर्चना नहीं करना चाहते हैं वे माघ मास की शिवरात्रि की पूजा 20 जनवरी की सुबह ही कर लें.  

यह भी पढ़ें: Guruwar Upay: गुरुवार के दिन कर लें ये खास उपाय, समस्याएं होंगी खत्म, जमकर बरसेगा पैसा!

मासिक शिवरात्रि व्रत कैसे करें

-मासिक शिवरात्रि के दिन सबसे पहले सुबह जल्दी उठ कर स्नान करें और साफ कपड़े धारण करें.

-इसके बाद मंदिर जाकर शिव परिवार की पूजा-अर्चना करें.

-शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें. भगवान का रुद्राभिषेक गंगा जल, दही, घी, चीनी और शक्कर से करें.

-मंदिर में भगवान शिव के सामने दीपक जलाए.

-अब भगवान शंकर के साथ मां पार्वती की भी पूजा करें.

-इसके साथ ही गणेश जी की भी पूजा करें.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इस दिशा मे तिजोरी रखकर कर लें ये खास उपाय, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा!

-ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें

-इस दिन शिवपुराण, शिव चालीसा और शिव स्तुति का पाठ करें.

-मासिक शिवरात्रि व्रत में शाम के समय फलहार खा सकते है.

-इस व्रत के अगले दिन भगवान शिव की पूजा करें और दान करें के बाद अपना व्रत खोलें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)