Janmashtami 2022: हर वर्ष भाद्रपद महीने के कृष्ण अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. हिन्दू धर्म में भगवान श्री कृष्ण का बहुत महत्व है और जन्माष्टमी के त्यौहार को बड़े धूमधाम से पूरे देश में मनाया जाता है. इस पूजा के लिए कुछ वस्तुओं का होना बहुत ज़रूरी है, और ये वस्तुएं भगवान श्रीकृष्ण को बहुत प्रिय हैं. 

यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami bank holiday: जन्माष्टमी पर किस राज्य में किस दिन बैंक रहेंगे बंद, जानें

18 और 19 अगस्त दोनों दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) का शुभ मुहूर्त पड़ रहा है. जन्माष्टमी को लेकर भक्तों के बीच बेहद उत्साह है और सभी बाज़ार श्रीकृष्ण के पूजा से जुड़ी वस्तुओं से सजे हुए हैं. हर साल भाद्रपद महीने के अष्टमी तिथि को मनाए जाने वाले इस त्योहार में भगवान कृष्ण की प्रिय चीजों का ख़ास ध्यान रखा जाता है. मान्यता के अनुसार, इस दिन भक्त रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने के बाद व्रत का पारण करते हैं. इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत 18 अगस्त को रखा जाएगा और उत्सव 19 अग्स्त को मनाया जाएगा. जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा में उन्हें उनकी प्रिय वस्तुएं अर्पित की जाती हैं. ऐसा माना जाता है कि उनकी पसंद की वस्तुओं को अर्पित करने से भगवान खुश होते हैं और मनोकामना पूरी करते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 वस्तुओं के बारे में जो श्रीकृष्ण को बेहद प्रिय हैं. आइए जानते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण को वो कौन सी 5 वस्तुएं बेहद प्रिय हैं जिनके इस्तेमाल से भगवान की कृपा मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami Status, Wishes in Hindi: कृष्ण जयंती पर अपनों को भेजें ये हार्दिक शुभकामनाएं

1. मोर पंख

भगवान श्रीकृष्ण के मुकुट में मोर पंख ज़रूर होता है क्योंकि मोर पंख भगवान को बहुत पसंद है. ऐसे में जब भी जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण की पूजा करें तो उसमें मोर पंख जरूर शामिल करें. ऐसा मन जाता है कि मोर पंख से नकारात्मकता खत्म हो जाती है और एक सकरात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.

2. माखन और मिश्री

पुराने कथाओं में ऐसा वर्णन पाया जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण को बचपन से ही माखन और मिश्री बेहद प्रिय था. कई कथाओं में उनके माखन-मिश्री चुराकर खाए जाने का उल्लेख है. इसी वजह से जन्माष्टमी के दिन पूजा में माखन-मिश्री का भोग लगाने की प्रथा है.

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर भूलकर न करें ये काम, भगवान कृष्ण हो जाएंगे नाराज

3. धनिया

कई शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि धनिया धन का प्रतीक है. जब भी भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है वहां धनिया की पंजीरी का इस्तेमाल किया जाता है. मान्यता है कि कृष्णजी को धनिया की पंजीरी बेहद प्रिय है. ऐसे में अगर आप भी जन्माष्टमी के दिन पूजा में श्रीकृष्ण जी को धनिया की पंजीरी का भोग लगा सकते हैं.

4. गाय

मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण अपने बचपन में गो माता की बहुत सेवा करते थे. उन्हें गो माता से लगाव था और वे उनकी पूरे मन से सेवा करते थे. इसी वज़ह से श्रीकृष्ण को लगाए जाने वाले भोग को गाय के घी से तैयार किया जाता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आप भी श्रीकृष्ण की पूजा में गौ माता की मूर्ति रख सकते हैं और प्रसाद को गाय के घी में बना सकते है.

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022: श्रीकृष्ण ने राधा से शादी क्यों नहीं की? जानें वजह

5. बांसुरी

भागवन श्रीकृष्ण की प्रिय वस्तुओं में से एक बाँसुरी है. ऐसा कथाओं में वर्णन है कि भगवान श्रीकृष्ण बाँसुरी बजाते थे. इसलिए ऐसी मान्यता है कि श्रीकृष्ण की पूजा में बांसुरी रखने से उनकी विशेष कृपा भक्तों को प्राप्त होती है. ऐसे में आप भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूजा में बांसुरी रख सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)