हिंदू धर्म में जन्माष्टमी पर्व का
बहुत महत्व है. इस दिन हर तरफ भगवान कृष्ण (Lord Krishna) की पूजा की जाती है. आपको बता दें कि भगवान
श्रीकृष्ण (Shri Krishna) का
जन्म अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था, लेकिन कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है कि अष्टमी तिथि और
रोहिणी नक्षत्र दोनों एक ही दिन नहीं होते. साल 2022 में श्रीकृष्ण (Janmashtami 2022) जन्म की तिथि और नक्षत्र में भी कुछ
ऐसा ही देखने को मिल रहा है. दोनों एक साथ नहीं मिल रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए
बता दें कि 18 अगस्त
2022 को रात 9:21 के बाद अष्टमी तिथि का आरंभ होगा जो 19 अगस्त को रात 10 बजकर 59 मिनट तक रहने वाला है. ऐसे में दोनों ही दिन
जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) मनाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी कब हैं?

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन न करें ये
गलतियां –

गायों को न दें कष्ट

जैसा कि हम सब जानते हैं कि कृष्ण भगवान
का जन्म यादव वंश में हुआ था और उन्हें गायों से बहुत ही ज्यादा प्रेम था. गायें
भी उन्हें उतना ही प्रेम करती थें. ऐसे में हमेशा ध्यान रखें कि कभी भी न गायों को
सताएं और न हीं उन्हें कष्ट दें. यदि आप उन्हें सताने जैसा कोई कृत्य करते हैं, तो
इससे भगवान कृष्ण आपसे नाराज हो सकते हैं. इसलिए हमेशा गायों को खिलाने पिलाने के
साथ उन्हें स्नेह देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2022: 18 अगस्त को 44 मिनट का ये समय है बेहद शुभ, पूजन पर सभी कामनाएं पूरी होंगी

तुलसी के पौधे को न पहुचाएं नुकसान

जन्माष्टमी के दिन विशेष रूप से इस बात
का ध्यान रखना चाहिए कि आपसे भूलकर भी तुलसी का अनादर न हो और न ही तुलसी के पत्ते
को तोड़ना चाहिए. हालांकि भगवान कृष्ण की पूजा तुलसी (Tulsi) के पत्तों के बिना अधूरी मानी
जाती है. इसलिए ऐसी स्थिति में आपको तुलसी की पत्तियां को पहले ही तोड़ कर रख लेना
चाहिए.

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022: बेहद प्रिय हैं लड्डू गोपाल को ये 5 चीजें, पूजा में जरूर करें शामिल

किसी भिक्षुक का न करें अपमान

भगवान कृष्ण हमेशा हर मनुष्य को एक
समान देखते थे. इसलिए आपको भी भगवान के दिखाए मार्ग पर ही चलना चाहिए. इसदिन अगर
आपके दर पर कोई भिक्षुक आता है, तो ऐसे में आपको उसका अपमान बिल्कुल भी नहीं करना
चाहिए. बेशक आप उसे पैसे न दें, लेकिन आपको उसको खाना जरूर खिलाना चाहिए. इससे
भगवान कृष्ण आपसे प्रसन्न होते हैं.

यह भी पढ़ें: कृष्ण जन्माष्टमी पर मां लक्ष्मी को ऐसे करें प्रसन्न, आर्थिक तंगी होगी दूर

नॉन वेज का सेवन न करें

जन्माष्टमी के दिन आपको सिर्फ शुद्ध शाकाहारी भोजन ही करना चाहिए. यहां तक की आपको प्याज-लहसुन का भी सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन नॉन वेज का सेवन गलती से भी न करें. ऐसा करने से भगवान आप से नाराज हो सकते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.