श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2022) का पर्व कुछ ही दिनों में
आने वाला है. लोगों को इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस त्योहार के
अवसर पर लोग घरों पर मंदिरों को बहुत खूबसूरत रूप में सजाते हैं और इस दिन पूरा
दिन व्रत रखने के बाद रात में 12 बजे भगवान श्री कृष्ण की पूजा करते हैं और तब व्रत
तोड़ते हैं. मान्यता के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि विधि विधान से पूजा पाठ करने
से भगवान श्री कृष्ण आपसे प्रसन्न होते हैं और आप पर उनकी कृपा होती है. लेकिन आपको
बता दें कि अगर आप अपनी पूजा के दौरान कुछ मंत्रों का जाप करते हैं, तो भगवान आप
से और भी ज्यादा प्रसन्न होते हैं और आपको उनका पूरा आशीर्वाद प्राप्त होता है. तो
चलिए जानते हैं कि कौन से मंत्र हैं, जिनसे भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न किया जा
सकता है.

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022: भगवान श्री कृष्ण को लगाएं उनका पसंदीदा भोग, बरसेगी कृपा!

हिंदू धर्म में मंत्रों का हमेशा से ही एक अहम
स्थान रहा है. पूजा पाठ के दौरान मंत्रों का इस्तेमाल होने से पूजा को काफी सार्थक
माना जाता है. साधारण पूजा और उचित मंत्रों के साथ पूजन में काफी अंतर होता है.
इसलिए कोशिश भर में पूजा करते समय हमें संबंधित मंत्रों का ज्ञान जरूर रखना चाहिए.
ताकि आपको उस पूजा का पूरा लाभ मिल सके. तो चलिए आपको बताते हैं जन्माष्टमी से
संबंधित कुछ मंत्रों के बारे में –

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022: अगर आप भी लड्डू गोपाल को घर लाना चाहते हैं, तो जान लें इन्हें रखने के नियम

श्री कृष्ण मंत्र का जाप

1- ॐ
नमो भगवते तस्मै कृष्णाया कुण्ठमेधसे।

सर्वव्याधि विनाशाय प्रभो माममृतं कृधि।।

2- ऊं
श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा

3- ॐ
श्री कृष्णः शरणं ममः

4- ॐ
देव्किनन्दनाय विधमहे वासुदेवाय धीमहि

तन्नो कृष्ण:प्रचोदयात

यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी महोत्सव पर भगवान श्री कृष्ण को चढ़ाए पंजीरी लड्डू का भोग, बनाने में है बेहद आसान

5- ॐ
नमो भगवते श्री गोविन्दाय

6- हरे
कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे

हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे

7- हे
कृष्ण द्वारकावासिन् क्वासि यादवनन्दन।

आपद्भिः परिभूतां मां त्रायस्वाशु
जनार्दन।।

Disclaimer: यहां
दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि
नहीं करता है.