हिंदू
धर्म (Hindu Religion) में श्राद्ध पक्ष की बहुत मान्यता होती है. माना जाता है कि श्राद्ध पक्ष के
दौरान हमारे पितृ स्वर्ग लोक से भू लोक पर आते हैं, और अपने परिवारजन और संतान को
खुश देखकर प्रसन्न होते हैं. ये श्राद्ध की परम्परा पहले से चली आ रही है जिसे आज
की पीढ़ी रीती-रिवाज के तौर पर आगे बढ़ा रही है. लेकिन कई बार कुछ बुद्धिजीवी लोग ऐसी
परम्परा बना देते हैं जिनका कोई अर्थ नहीं होता. जिसे हमारा समाज बिना कुछ
जाने-समझे धार्मिक नियम का चोला पहना देता है जो साल-दर साल, पीढ़ी-दर पीढ़ी चलते
रहते हैं.

यह भी पढ़ें: कब है पितृ पक्ष की षष्ठी तिथि? इन 2 पेड़ों की पूजा करने से पितृ दोष होगा समाप्त

बता दें कि ऐसे ही कुछ अन्धविश्वास श्राद्ध
पक्ष में भी किये जाते हैं. जैसे श्राद्ध के दौरान कुछ भी नया सामान न खरीदने के
लिए कहा जाता है. श्राद्ध पक्ष के ये  15- 16 दिन बाजार में
बाजारों से रौनक गायब सी  हो जाती है. दुकानदारों
के काम ठप्प हो जाते है.इन दिनों शादी विवाह से जुड़े लोग, जौहरी, कार बाजार, निर्माण कारोबार
आदि में सब लोग अक्सर खाली बैठे दिखाई देते हैं. परन्तु सही मायने में देखा जाये
तो श्राद्ध पक्ष तो एक श्रद्धा पक्ष है जिसमें पितृ अपने परिजनों से मिलने आते हैं.
इसलिए  यह कहना सरासर गलत होगा कि पितृ
पक्ष में नई चीजें खरीदने से पूर्वज नाराज हो जाते हैं और आशीर्वाद नहीं देते.

गौरतलब है कि ऐसी धारणा का शास्त्रों में कहीं भी जिक्र नहीं
किया गया है, फिर न जाने क्यों और कौन ऐसे नियम बनाते हैं. सोचने वाली बात है कि
आप 16 दिन अपने नियमित कामों
को कैसे बंद कर सकते हैं? ऐसे
अंधविश्वासों को दरकिनार कर इन दिनों पितरों की याद में अच्छे कर्म करने चाहिए. अपने
पितरों को खुश करने के लिए आप गरीबों की सेवा करें, सामाजिक और धार्मिक
कार्य करें, जरूरतमंदों की सहायता
करें, और
पेड़ लगाएं,  इन दिनों को तो सबसे शुभ दिनों में गिना जाना
चाहिए क्योंकि इन दिनों पितर हमारे घर आते हैं, और हमें उनका आशीर्वाद मिलता है.

यह भी पढ़ें: कब है पितृ पक्ष में तृतीया तिथि? जानें मुहूर्त और इन चीजों के बिना अधूरा रहेगा श्राद्ध

इसलिए यदि आपइन दिनों में  जेवर, विवाह, गृहपयोगी, वस्तुएं, कपड़े आदि  खरीदना चाहते हैं तो इन शुभ मुहूतों में भी खरीद
सकते हैं, 13, 17, 24, 25  सितंबर. ये दिन पंचाग
के अनुसार शुभ दिन हैं इसलिए इस दिन आप खरीदारी कर सकते हैं.

जानिए किस दिन कौन सा योग है  

17 सितंबर
2022 को सिद्धि योग है इस
दिन आप चाहें तो खरीदारी कर सकते हैं. 13 सितंबर 2022 को वृद्धि योग है. 13 और 17 सितंबर 2022 को अमृत सिद्धि योग 16 सितंबर 2022 को रवियोग है.

नोटः ये लेख मान्यताओं के आधार पर बनाए गए हैं. ओपोई इस बारे में किसी भी बातों की पुष्टि नहीं करता है.