Holy Saturday In Hindi: होली सैटरडे (Holy Saturday) का शाब्दिक अर्थ है पवित्र शनिवार. इसे  ईस्टर विजिल के नाम से भी जानते हैं. आपको बता दें कि यह खास दिन हर साल ईस्टर संडे से पहले आता है और ईसाई धर्म के लोगों के लिए यह दिन गुड फ्राइडे और ईस्टर संडे की तरह ही बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. मान्यता है कि इसी दिन ईसा मसीह दुनिया को अलविदा कहने के बाद अपनी कब्र में लेट गए थे. इसी दिन को होली सैटरडे कहा गया है. बहुत से ईसाई धर्म के लोग इस दिन को होली वीक के अंतिम दिन के रूप में भी मनाते हैं. इस साल होली सैटरडे 8 अप्रैल के दिन पड़ रहा है. भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में होली सैटेरडे को अलग अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Good Friday Quotes from Bible: हमेशा याद रखें प्रभु यीशु के ये 10 संदेश, जीवन सफल हो जाएगा

क्या है Holy Saturday?

ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों के लिए होली सेटरडे (Holy Saturday 2023) का दिन होली वीक का एक पवित्र दिन है. जिस तरह से ईसाई धर्म के लोगों के लिए गुड फ्राइडे और ईस्टर संडे का महत्व है. उसी तरह से उनके लिए होली सैटरडे का भी महत्व माना गया है. आपको बता दें कि यह दिन गुड फ्राइडे के एक दिन बाद और ईस्टर संडे के एक दिन पहले मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: Good Friday 2023 Quotes: गुड फ्राइडे पर अपनों को भेजें कोट्स, प्रभु यीशु की करें प्रार्थना

Holy Saturday क्यों मनाया जाता है?

मान्यतानुसार, होली सैटरडे (Holy Saturday) के दिन ही ईसा मसीह दुनिया को अलविदा कहने के बाद अपनी कब्र में लेट गए थे. तभी से इस दिन को होली सैटरडे के रूप में मनाते हैं. आपको बता दें कि गुड फ्राइडे के दिन ईसा मसीह को तमाम यातनाएं देने के बाद सूली पर चढ़ा दिया गया था, उस दिन को गुड फ्राइडे के कहते हैं और इसके अगले दिन शनिवार के दिन ईसा मसीह दुनिया को अलविदा कहने के बाद अपनी कब्र में लेट गए थे. इस दिन को होली सैटरडे कहते हैं और इसके अगले दिन ईसा मसीह दोबारा जीवित हो गए थे और उस दिन को ईस्टर संडे के रूप में मनाते हैं. ईसाई धर्म के लोगों के लिए इन तीनों दिनों का विशेष महत्व है.

यह भी पढ़ें: Good Friday 2023 Quotes: गुड फ्राइडे पर अपनों को भेजें कोट्स, प्रभु यीशु की करें प्रार्थना

Holy Saturday कैसे मनाया जाता है?

गुड फ्राइडे की तरह ही होली सैटरडे का दिन भी ईसाई धर्म के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस दिन भी लोग ईसा मसीह को याद करते हैं.  मान्यता है कि इस दिन की जाने वाली प्रार्थना से जीवन की भी कठिनाइयों से छुटकारा मिल जाता है और ईश्वर की आप पर विशेष कृपा रहती है. गौरतलब है कि होली सैटरडे के साथ साथ इस सप्ताह सातों दिनों को ईसाई धर्म के लोग उत्सव के रूप में मनाते हैं. बता दें कि होली सैटरडे को होली सप्ताह का शनिवार, बड़ा और पवित्र सैटरडे, महान सब्बाथ, ब्लैक शनिवार, शानदार शनिवार और ईस्टर ईव आदि नामों से भी जाना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)