Goga Navami 2022: मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में गोगा नवमी (Goga Navami 2022) का महापर्व मनाया जाता है. इस पर्व को खासतौर पर राजस्थान में बड़े उल्लास के साथ मनाते हैं. 20 अगस्त, 2022 दिन शनिवार को ये खास दिन मनाया जाएगा. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी नाम के शहर में गोगा नवमी (Goga Navami Mela) का विशाल मेला लगता है. यहां हिंदू-मुस्लिम दोनों ही गोगादेव को पूजते हैं और ऐसी मान्यता है कि गोगा देव की पूजा करने से नाग के काटने का भय खत्म हो जाता है. मगर लोगों में इस बात के लिए श्रद्धा है कि इस पूजा से निसंतान लोगों को संतान का सुख मिलता है. यहां हम आपको गोगा नवमी के मौके पर शायदी और स्टेटस (Goga Navami Status Shayari) के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़े: केले के पेड़ के पास लगा लें बस ये एक पौधा, भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की खूब बरसेगी कृपा!

गोगा नवमी पर शायदी और स्टेटस (Goga Navami Status Shayari) 

अगर आप अपनों को गोगा नवमी की बधाई या शुभकामनाएं देना चाहत हैं तो उसके लिए गोगा नवमी शुभकामनाएं बधाई संदेश ( Happy Goga Navami Shayari Message Quotes) बताएंगे. ये सभी आपको भेजने में आसान रहेंगे.

1. सुखद सुंदर एवं सफल जीवन की ओर,

गोगा जी आपका मार्गदर्शन करें

आपको एंव परिवार को गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।।

2. बाबा कहते हैं उदास ना हो, मैं तेरे साथ हूं..

सामने नहीं आस-पास हूं..पलकों को बंद तो कर

दिल से याद कर, मैं कोई और नहीं तेरा ही विश्वास हूं।।

गोगा नवमी की बधाई।।

यह भी पढ़े: Vastu Tips: रविवार और एकादशी को तुलसी में जल नहीं चढानें का कारण जानें

3. किसी को तू उदास ना रखना, सब के चरणों के पास रखना..

गम ना आए किसी को भी प्रभु, सभी पर दया का मान रखना..

गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।।

4. श्री गोरखनाथ जी के परम शिष्य धर्म रक्षक,

गौ रक्षक एंव राष्ट्र रक्षक हिंदू देवता..

जहर पीर गोगा जी महाराज के जन्मदिवस पर आप सभी को बधाई।।

यह भी पढ़ें: तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना जीवन में आ सकती है कंगाली!

5. लोकदेवता श्री गोगा जी महाराज के ‘Goga Navami’ के पावन अवसर पर

समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एंवम ढेरों शुभकामनाएं।।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.