Hariyali Amavasya Upay at Night: हिंदू धर्म में पंचांग के अनुसार व्रत-त्योहार पड़ते हैं. साल में 12 अमावस्या पड़ती है और तिथि का अलग महत्व होता है. सावन में पड़ने वाली अमावस्या को हरियाली अमावस्या कहते हैं. हरियाली अमावस्या के दिन भगवान शंकर और मां गंगा की पूजा करने का प्रावधान है. ऐसी मान्यता है कि हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya 2023 in Hindi) पर शिवजी की पूजा के साथ पितृ तर्पण भी किया जाता है जिससे आपको पितर दोष से मुक्ति मिल सकती है. इस दिन अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं. आज के दिन कुछ ऐसे उपाय भी आप कर सकते हैं जिससे आपकी परेशानियां दूर हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Happy Hariyali Aamavasya Wishes: हरियाली अमावस्या पर भेजें हार्दिक शुभकामनाएं, महादेव के नाम से शुरू करें दिन

हरियाली अमावस्या पर रात को करें ये उपाय (Hariyali Amavasya Upay at Night)

हिंदू धर्म के शास्त्रों में बताया गया है कि हरियाली अमावस्या पर कुछ विशेष उपाय करके पितरों को प्रसन्न किया जा सकता है. हरियाली अमावस्या की सूर्यास्त के बाद कुछ खास उपाय करके कई मुश्किलें दूर कर सकते हैं. चलिए आपको उनके बारे में विस्तार से बताते हैं.

1.अगर आप घर में खुशहाली लाना चाहते हैं तो हरियाली अमावस्या के दिन किसी तालाब या फिर नदी में जाकर मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. आप इसके अलावा चीटियों को चीनी का मिश्रण और सुखा आटा खिलाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से अधिक लाभ होता है.

2.हरियाली अमावस्या का दिन अधिक खास है. धन प्राप्ति के लिए भी इस दिन घर के ईशानकोण में माता लक्ष्मी के नाम से घी का दीपक जलाएं और साथ ही मां लक्ष्मी से प्रार्थना करें कि आपके घर पर अपना आशीर्वाद बनाएं.

3.अमावस्या के दिन आप पूजा की थाली में ओम और स्वास्तिक बनाएं. इसके बाद उस पर महालक्ष्मी यंत्र स्थापित करें. फिर बाद में आप शाम के समय भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करें.

4.अगर आप वैवाहिक जीवन में खुशहाली लाना चाहते हैं. तो इस दिन आप पति-पत्नी को भगवान शिव और माता पार्वती का विधि-विधान से पूजा करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Sawan Second Somwar 2023: सावन के दूसरे सोमवार पर कैसे करें महादेव की पूजा, जानें पूजा विधि और महत्व