चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) का त्योहार मनाया जाता है. इस बार चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri Do’s And Don’ts) का त्योहार 22 मार्च, बुधवार से प्रारंभ हो रहा है. ऐसे में देशभर में इन दिनों चैत्र नवरात्रि की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. नवरात्रि के नौ दिन लोग माता रानी के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा-अर्चना करते हैं. इस मौके पर ज्यादातर लोग मंदिर (Chaitra Navratri Famous Temples) जाकर देवी मां के दर्शन करते हैं. ऐसे में अगर आप भी नवरात्रि पर देवी दर्शन का मन बना रहे हैं, तो माता रानी के इन प्रसिद्ध मंदिरों में माथा टेक सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना का दिन, तारीख और शुभ मुहूर्त

नवरात्रि के अवसर पर इन प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करना बहुत शुभ माना जाता है –

1- चामुंडा देवी मंदिर, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में स्थित चामुंडा देवी मंदिर भी देश के प्रसिद्ध देवी मंदिरों (Chaitra Navratri Famous Temples) में से एक है. आपको बता दें कि यहां देवी मां को चामुंडा के नाम से जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने चंड मुंड नाम के राक्षसों का संहार किया था, मान्यता है कि इस मंदिर में माता के दर्शन करने से बुरी शक्तियों से आपकी रक्षा होती है व इसके साथ ही आपकी हर मनोकामना पूरी होती है.

2- मनसा देवी, उत्तराखंड

हरिद्वार के पास स्थित मां मनसा देवी मंदिर की देश दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान है. आपको बता दें कि  यह मंदिर भी 52 शक्तिपीठों में शामिल है. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, मनसा देवी भगवान शिव की बेटी हैं, जिनकी शादी जगत्कारू से हुई थी. मान्यता है कि इस मंदिर के दर्शन करने से सभी कष्ट और पीड़ाएं दूर होने के साथ समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Start Date: चैत्र नवरात्रि कब से शुरू है? जानें 9 दिनों के बारे में सबकुछ

3- वैष्णो देवी मंदिर, जम्मू-कश्मीर

माता वैष्णो देवी मंदिर की मान्यता देश-दुनिया में बहुत ज्यादा है. आपको बता दें कि यहां हर साल भारी तादाद में भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं. लोगों का ऐसा मानना है कि इस मंदिर में माता वैष्णों के दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और माता की कृपा से आपके जीवन में बहुत सारे सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं.

4- अंबा माता मंदिर, गुजरात

नवरात्रि में दर्शन करने के लिए अंबा माता का मंदिर भी काफी अच्छा विकल्प है. 52 शक्तिपीठों में से एक अंबा माता का मंदिर अपने अद्भुत चमत्कारों के साथ साथ लोगों के कष्ट मिटाने के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. गौरतलब है कि अंबा माता मंदिर भारत का एक प्रमुख शक्तिपीठ है. यहां हर साल पूरे देश भर से भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि से पहले घर में लाएं ये 5 चीजें, प्रसन्न होंगी मां दुर्गा

5- कामाख्या देवी मंदिर, गुवाहाटी

असम के गुवाहाटी में मौजूद कामाख्या देवी मंदिर की अपनी विशेष मान्यता है. नवरात्रि के दिनों में दर्शन करने के लिए यह काफी प्रसिद्ध और शक्तिशाली स्थान है. गौरतलब है कि यह मंदिर देश में स्थित 52 सिद्धपीठों में से एक है. मान्यतानुसार, यहां माता सती के शरीर का निचला भाग गिरा था. इस मंदिर को लेकर और भी कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं. ऐसे में आप चाहें, तो माता के दर्शन के लिए कामाख्या मंदिर भी जा सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)