Chaitra Navratri 2023: इस साल चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रही है. चैत्र नवरात्रि से अगले नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. इनमें मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है. चैत्र नवरात्रि से पहले अपने घर की अच्छे से सफाई करें और घर में शुभता बढ़ाने वाली कुछ खास चीजें लेकर आएं.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri Do’s And Don’ts: चैत्र नवरात्रि में 9 दिनों तक क्या करें और क्या न करें, पहले जान लीजिए

सोने या चांदी का सिक्का– नवरात्रि में घर में सोने या चांदी का सिक्का लाना भी बहुत शुभ माना जाता है. यदि सिक्के पर देवी लक्ष्मी या भगवान गणेश का चित्र बना हो तो यह और भी शुभ होता है. इसे लेकर अपने घर के मंदिर में स्थापित कर दें.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि के शुरु होने से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, वरना खण्डित हो सकती है आपकी पूजा!

पीतल का हाथी – लिविंग रूम में पीतल का छोटा हाथी रखा जाए तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. पीतल का हाथी न सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखता है बल्कि सफलता के रास्ते भी खोलता है. चैत्र नवरात्रि में आप इसे घर भी ला सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि इस हाथी की सूंड ऊपर की ओर उठी हुई हो.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि में मां का आगमन किस पर होगा, जानें शुभ और अशुभ संकेत

धातु से बना श्रीयंत्र– चैत्र नवरात्रि में आप विशेष धातुओं से बना श्रीयंत्र भी ला सकते हैं. कहा जाता है कि सोने से बना श्रीयंत्र हमेशा प्रभावशाली होता है. जबकि चांदी के श्रीयंत्र का शुभ प्रभाव ग्यारह वर्ष तक रहता है. वहीं तांबे से बने श्रीयंत्र की शक्ति दो वर्ष बाद समाप्त हो जाती है. आप अपनी क्षमता के अनुसार कोई भी श्रीयंत्र घर ला सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि से पहले घर से बाहर रख दें ये चीजें, प्रसन्न होंगी मां दुर्गा

सोलह श्रृंगार– नवरात्रि से पहले घर में सोलह श्रृंगार की वस्तुएं लाना बहुत शुभ माना जाता है. इस सामग्री को घर के मंदिर में स्थापित करने से मां दुर्गा की कृपा सदैव बनी रहती है और पति को भी दीर्घायु होने का वरदान मिलता है.

यह भी पढ़ें: Kharmas 2023: खरमास में भूलकर भी न करें ये काम, जानें क्या करने से बढ़ेगी वृद्धि

कमल पर विराजमान देवी की चित्र– नवरात्रि में घर में धन-समृद्धि लाने के लिए माता लक्ष्मी का ऐसा चित्र लाएं, जिसमें वे कमल पर विराजमान हों. साथ ही उनके हाथ से पैसों की बारिश हो रही है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)