Akshaya Tritiya 2023: 7 अप्रैल से वैशाख महीना शुरू हो चुका है. वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया मनाया जाता है. कई जगहों पर इस पर्व को अखा तीज भी कहते हैं. अक्षय का मतलब होता है जिसका कभी क्षय ना हो. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन बहुत शुभ होता है. इस दिन बिना किसी समय का शुभ मुहूर्त निकाले कोई भी शुभ काम किया जा सकता है. इसमें शादी, गृह प्रवेश जैसे कई शुभ कार्य हैं. वहीं इस दिन सोना खरीदने का खास महत्व बताया गया है. चलिए आपको अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त और इसका महत्व बताते हैं.

यह भी पढ़े: Akshaya Tritiya 2023 Upay: अक्षय तृतीया पर कर लें ये 3 उपाय, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न और मिलेगा अपार धन!

अक्षय तृतिया पर शुभ मुहूर्त में खरीदें सोना (Akshaya Tritiya 2023)

अक्षय तृतीया की शुरुआत 22 अप्रैल दिन शनिवार की सुबह 7 बजकर 49 मिनट से होगी और इसकी समाप्ति 23 अप्रैल दिन रविवार की सुबह 7 बजकर 47 मिनट पर होगी. वहीं अक्षय तृतीया की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 41 से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक है. 22 अप्रैल के दिन दोपहर की पूजा अति उत्तम बताई गई है. वहीं अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त 22 अप्रैल की सुबह 7.49 बजे से लेकर 23 अप्रैल की सुबह 5.48 बजे तक रहेगा. यानी सोना खरीदने की कुल अवधि 21 घंटे की है. इस दौरान आप कभी भी सोना खरीदकर अपने घर की मां लक्ष्मी पर चढ़ाकर अपनी तिजोरी में रख सकते हैं.

अक्षय तृतीया का महत्व (Akshaya Tritiya 2023 Importance)

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन सर्वसिद्ध मुहूर्त होता है. इस तिथि में विवाह, गृह प्रवेश, नामकरण, घर, गाड़ी या गहनों की खरीददारी जैसे शुभ कार्य किये जाते हैं. इस दिन पूर्वजों का किया गया तर्पण और पिंडदान हमशा सफल होता है. इस वजह से अक्षय तृतीया पर गंगा स्नान करना और दान करना बहुत फलदाई मानते हैं. अक्षय तृतीया साल का सबसे शुभ दिन होता है इसमें कोई भी नया काम करना आपके लिए शुभ ही होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ेंः Tuesday Puja Tips: मंगलवार की पूजा में इन 5 मंत्रों का करें जाप, आप पर होगी साक्षात् हनुमान जी की कृपा!