Akshay Navami 2022: अक्षय नवमी का पर्व आंवले से संबंधित है.प्रत्येक वर्ष कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की नवमी को अक्षय नवमी का पर्व मनाया जाता है. अक्षय नवमी के दिन महिलाएं आवला के पेड़ की पूजा-अर्चना करती हैं और इसके अलावा पेड़ के नीचे भोजन करती हैं. इस बार अक्षय नवमी 02 नवंबर को मनाई जाएगी. आवला पूजा (Akshay Navami Puja)की महानता का उल्लेख पद्म पुराण और स्कंद पुराण में मिलता है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन आंवले का सेवन करने से सेहत का वरदान मिलता है.ज्योतिषविदों का कहना है कि अक्षय नवमी (Akshay Navami 2022 Date) पर आंवले के कुछ विशेष उपाय करने से धन से संबधित परेशानिया दूर हो जाती है. तो चलिए हम आपको इन चमत्कारी उपायों के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Vaikuntha Chaturdashi 2022 Date: कब है बैकुंठ चतुर्दशी, जानें शुभ मुहूर्त और कैसे करें पूजा

1.पापों से निजात

अक्षय नवमी के दिन आप पानी में आंवले का रस डालकर स्नान करें. मान्यता है कि ऐसा करने से आपके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं.

2.गरीबों को भोजन

इस दिन आंवले के वृक्ष के नीचे गरीबों को भोजन कराना बहुत ही अच्छा माना जाता है. जो लोग अक्षय नवमी पर ये काम करते हैं. उनके घर में अन्न और धन की कभी कमी नहीं होती है.

यह भी पढ़ें: छठ पूजा के बाद वापसी के लिए न हों परेशान, रेलवे चला रहा है ये स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

3.आंवले का दान

अक्षय नवमी के दिन आंवले का दान करना अधिक शुभ माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि जो इंसान यह काम करता है. उसकी हर मनोकामना पूरी होती है और जीवन के सारे कष्ट भी दूर हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Kartik Purnima 2022: मां लक्ष्मी को करना चाहते हैं प्रसन्न, तो कार्तिक पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय

4.माता लक्ष्मी की पूजा

हिंदू मान्यता के मुताबिक, इस दिन आंवले की पूजा करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके अलावा माता लक्ष्मी भी खुश होती है. एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें आंवला का भोग लगाएं. कहा जाता है कि ऐसा करने से आपके घर में विष्णु जी खुशियां और मां लक्ष्मी धन लेकर पधारते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.