हर इंसान घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए कोई ना कोई उपाय करता रहता है लेकिन अगर घर को वास्तु शास्त्र के हिसाब से सजा लो तो बहुत सी परेशानियां कट सकती हैं. वास्तु को मानने वाले जानते हैं कि इसकी शक्ति क्या है और घर हो या ऑफिस वास्तु टिप्स के हिसाब से उसे सजाएं और अगर इस सजावट में सात सफेद घोड़ों की तस्वीर लगा दी जाए तो क्या आप इसका मतलब समझ पाएंगे?

यह भी पढ़ें: रात के समय भूलकर भी न धोए कपड़े, वरना भुगतना पड़ सकता है भयंकर परिणाम

घर में क्यों लगाते हैं सात सफेद घोड़ों की तस्वीर?

ऐसी मान्यता है कि सात घोड़ों पर बैठकर सूर्यदेव सुबह-सुबह हर रोज आते हैं और वो हर सुबह के साथ सुख-समृद्धि और एक नई उम्मीद लाते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में सात सफेद घोड़ों की मूर्ति, पोस्टर या कोई दूसरी तस्वीर लगाई जाती है लेकिन इसका मतलब अक्सर लोग समझ नहीं पाते हैं. घोड़ा शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है और सफेद रंग शांति का प्रतीक होता है. जिस घर में अशांति, विद्या, सुख और धन की कमी होती होती है वहां सात सफेद घोड़ों का पोस्टर लगाना चाहिए जिससे उनके घर की ये समस्या दूर हो जाती है. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होना तय हो जाता है और घर में सुख-समृद्धि भी खूब आती है.

सफेद घोड़ों का पोस्टर लगाना होता है शुभ.

ये लगाने से मन और मस्तिष्क शुद्ध होता है और ये लोगों को आध्यात्मिकता से जोड़ने का काम भी करता है. घर में सफेद रंग के घोड़ों की तस्वीर या मूर्ति लगाने का वास्तु शास्त्र में यही अर्थ बताया गया है. तो अगर आप वास्तु के हिसाब से अपने घर को सजाए हैं तो आपको इसका पोस्टर भी लागना चाहिए. सात घोड़ों की तस्वीर आप मोबाइल के वॉलपेपर या लैपटॉप के डेस्कटॉप स्क्रीन पर भी लगा सकते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की किस दिशा में रखना चाहिए तिजोरी? तो मां लक्ष्मी होंगी खुश