फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होली का फेस्टिवल (Holi 2022) मनाया जाता है. इसके अगले दिन चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि को रंगो वाली होली होती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 17 मार्च, 2022 को होली मनाई जाएगी तो वहीं 18 मार्च, 2022 को रंगों वाली होली होगी. होली से पहले होलाष्टक लगते हैं और इस दौरान शुभ कार्य नहीं होते हैं. इस साल 10 मार्च, 2022 से होलाष्टक लगेगा और होलिका दहन के दिन ये समाप्त होंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि इस साल होली काफी खास होगी और इस साल कई शुभ योग भी बनेंगे.

यह भी पढ़ें: होली के दिन वास्तु की इन बातों का जरूर रखें ध्यान, होगी पैसों की बारिश

क्या हैं होलिका दहन पर शुभ योग?

17 मार्च, 2022 – होलिका दहन दिन गुरुवार

होलिका दहन मुहूर्त- रात 9.06 बजे से लेकर 10.16 बजे तक.

18 मार्च, 2022- रंग वाली होली दिन शुक्रवार.

होली पर वृद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और ध्रुव योग बन रहे हैं. वृद्धि योग में जो भी काम आप करेंगे आपको उसका लाभ मिलेगा. यह योग व्यापार के लिए उत्तम है. सर्वार्थ योग में अच्छे कामों का पुण्य मिलता है इसके साथ ही ध्रुव योग से चंद्रमा और सभी राशियों पर अच्छा प्रभाव होगा. इस साल होली पर बुध-गुरु आदित्य योग भी बन रहे हैं. जिसमें होलिका की पूजा करने से घर, परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: होली पर जा रहे है घर तो इस तरह ऑनलाइन बुक करें कन्फर्म टिकट, जानें पूरा प्रोसेस

पूजा के दौरान भूलकर भी ना करें ये काम

1. होलिका दहन शुभ मुहूर्त में करना चाहिए. भद्रा मुख और राहुकाल में होलिका दहन शुभ नहीं माना जाता है.

2. होलिका दहन के समय महिलाएं ध्यान रखें कि उनका सिर खुला ना रहे, उसपर आंचल या कोई रुमाल जरूर रख लें.

3. होली के दिन भोजन करते समय मुख दक्षिण दिशा में नहीं रखें.

4. होली के दिन सात्विक भोजन का सेवन ही करना चाहिए.

5. घर में बुजुर्गों का अनादर भूलकर भी नहीं करें.

यह भी पढ़ें: होली पर अपने मेहमानों को खिलाएं नारियल के लड्डू, जानें क्या है रेसिपी

डिस्क्लेमर: इस लेख में लिखी गईं बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. इसपर अमल करने से पहले संबंधित विषय के विशेषज्ञों से राय जरूर लें.