कांग्रेस पार्टी को तब बड़ा झटका लगा जब ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और असम के सिलचर से पूर्व सांसद सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है. वहीं, उन्होंने अपना ट्विटर बायो भी बदलकर कांग्रेस पूर्व सदस्य कर लिया है. सुष्मीता देव लंबे समय से वह पार्टी से नाराज चल रही थीं. असम विधानसभा चुनाव के दौरान भी उनकी नाराजगी की खबरें लगातार सामने आ रही थीं.

पहले भी सुष्मिता देव के असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी से इस्तीफे की अटकलें सामने आ रही थी लेकिन उन्होंने इसे खारिज कर दिया था. उस वक्त सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी.

यह भी पढ़ेंःकौन हैं अशरफ गनी? फेसबुक पोस्ट से बताई देश छोड़ने की वजह

सुष्मिता देव ने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को सौंपा है लेकिन इस्तीफा देने को लेकर किसी तरह के विशेष कारण की बात नहीं कही गई है.

उन्होंने कहा, मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ अपने तीन दशक लंबे जुड़ाव को संजोती हूं.. आपने मुझे जो मार्गदर्शन और अवसर दिए, उसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से आपका धन्यवाद करती हूं.

यह भी पढ़ेंः अपने भाषण से सबको प्रभावित करने वाले अटल बिहारी वाजपेयी शिक्षा में भी थे अव्वल

आपको बता दें, सुष्मिता देव दिवंगत दिग्गज कांग्रेसी संतोष मोहन देव की बेटी हैं. 2014 में पहली बार सिलचर की पारिवारिक सीट से संसद पहुंची थी. उनकी मां बिथिका देव भी विधायक रह चुकी हैं.

वहीं, अब सियासी गलियारों में खबर है कि वह जल्द ही तृणमूल कांग्रेस के साथ जा सकती है. हालांकि इस बारे में किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है.

वहीं, असम चुनाव में अपना जमीन खोने वाली कांग्रेस के लिए प्रदेश में मुश्किलें बढ़ गई है. सुष्मिता देव के जाने के बाद कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है.

यह भी पढ़ेंः तालिबान के सत्ता में आने पर अफगानिस्तान में भारतीय हितों का क्या होगा? जानें