श्रीलंका  (SriLanka) में आर्थिक संकट के बीच रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने प्रधानमंत्री के पद से शनिवार (9 जुलाई) को इस्तीफा दे दिया है. श्रीलंका के कोलंबो (Colombo) में एक सम्पन्न परिवार में रानिल विक्रमसिंघे का जन्म 24 मार्च, 1949 को हुआ. उनके पिता एस्मॉन्ड विक्रमसिंघे पेशे से एक वकील थे.

टीवी 9 भारतवर्ष न्यूज़ के अनुसार, रानिल भी अपने पिता के कदमों पर चले और श्रीलंका की सीलोन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. रानिल विक्रमसिंघे ने 1977 में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की. इन्हें विदेश मंत्रालय का डिप्टी मिनिस्टर बनाया गया. इसके बाद उनको रोजगार और युवा मंत्रालय समेत कई मंत्रालय संभालने का अवसर मिला.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने दिया इस्तीफा

जब पहली बार उन्होंने मंत्रालय संभाला तो वे अपने समय के सबसे कम उम्र के मंत्री थे. उन्होंने 7 मई 1993 से 18 अगस्त 1994, 8 दिसंबर 2001 से 6 अप्रैल 2004, 9 जनवरी 2015 से 26 अक्टूबर 2018 और 15 दिसंबर 2018 से 21 नवंबर 2019 तक श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया है. इसके बाद वह 12 मई 2022 को श्रीलंका के दुबारा से प्रधानमंत्री बने और अब उन्होंने 9 जुलाई 2022 को पीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में श्रीलंका की राजनीति में रानिल विक्रमसिंघे एक जाना पहचाना चेहरा हैं. रानिल विक्रमसिंघे ने मैत्री विक्रमसिंघे से 1994 में शादी की. मैत्री विक्रमसिंघे पॉलिटिकल लाइफ से दूर ही रहना पसंद करती हैं और वह अंग्रेजी प्रोफेसर हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: गोटबाया राजपक्षे के स्विमिंग पूल में प्रदर्शनकारियों ने की मस्ती

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के बीच शनिवार (9 जुलाई) को आर्थिक हालातों से त्रस्त प्रदर्शनकारियों ने देश के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (GotabayaRajapaksha) के आवास पर कब्जा कर लिया. वहीं राष्ट्रपति अपना आवास छोड़कर भाग गए हैं.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका: प्रदर्शनकारियों का राष्ट्रपति भवन पर कब्जा, गोटबाया राजपक्षे भागे 

इस बीच हालात को काबू में करने के लिए पार्टी के नेताओं की आपात मीटिंग बुलाई, जिसमे सर्वसम्मति से नेताओं ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के इस्तीफे की पेशकश कर दी. वहीं श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

यह भी पढ़ें: लालू प्रसाद यादव की तबीयत कैसी है? तेजस्‍वी यादव ने दिया हेल्थ अपडेट

पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने ट्वीट कर कहा , “सभी नागरिकों की सुरक्षा सहित सरकार की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए, मैं आज पार्टी नेताओं की सर्वदलीय सरकार के लिए रास्ता बनाने की सबसे अच्छी सिफारिश को स्वीकार करता हूं. मैं इस फैसले को आसान बनाने के लिए प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देता हूं.