Nobel Prize 2022 In Economics: अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार 2022 विजेताओं के नामों की घोषणा कर दी गयी है. इस बार यह पुरस्कार बेन एस बर्नानके (Ben S. Bernanke), डगलस डब्ल्यू डायमंड (Douglas W. Diamond) और फिलिप एच डायबविग (Philip H. Dybvig) को दिए जाने की घोषणा की गयी है. आपको बता दें कि इन तीनों शख्सियतों को यह नोबेल पुरस्कार ‘बैंकों और वित्तीय संकटों पर शोध के लिए’ (for research on banks and financial crises) के लिए दिया गया है. बता दें कि यह पुरस्कार अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: Nobel Prize List 2022: नोबेल पुरस्कार जीतने वालों की पूरी लिस्ट देखें

नोबेल समिति के मुताबिक, डगलस डायमंड और फिलिप डायबविग ने सैद्धांतिक मॉडल विकसित करते हुए लोगों को बैंकों की मौजूदगी का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए न सिर्फ उनके कार्यों के बारे में बताया, बल्कि  उनकी अहम भूमिका के बारे में स्पष्ट जानकारी दी है. इसके साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि समाज में बैंको के बंद होने की अफवाहों का क्या प्रभाव पड़ सकता है और इसकी संभावना को आखिर कैसे कम किया जा सकता है. क्योंकि ऐसे में तमाम समस्याएं खड़ी हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Nobel Prize क्या होता है? जानें किन लोगों को किया जाता है इससे सम्मानित

दरअसल, उन्होंने बताया कि जब भी कभी बैंकों के डूबने की अफवाहें समाज में फैलती हैं, तो लोग अधैर्य हो जाते हैं और बैंकों से अपने पैसों को निकालने के लिए बैंकों की तरफ भागना शुरू कर देते हैं. ऐसे में उन्‍होंने सरकार की ओर से जमा बीमा को बैंक के डूबने के खतरे का सबसे सटीक समाधान बताते हुए कहा कि, जमाकर्ताओं को जब यह बात पता चल जाती है कि राज्य ने उनके पैसों की सुरक्षा की गारंटी दी है, तो ऐसे में वे काफी संतुष्ट हो जाते हैं और इस तरह की अफवाहों के बावजूद भी बैंकों की तरफ भागना शुरू नहीं करते हैं और धैर्य रखते हैं.