न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने अपनी शादी कैंसिल कर दी है. उन्होंने इस बात की जानकारी दी है. देश में बढ़ते कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण की वजह से उन्होंने ये बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने कहा है कि, ओमिक्रॉन के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के चलते अपनी शादी कैंसिल कर दी है. 

रॉयटर्स के मुताबिक, ओमिक्रोन के मामले न्यूजीलैंड में तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वजह से पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने अपनी शादी को कैंसिल कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना के 3.33 लाख नए मामले सामने आए, एक्टिव केस की संख्या 21,87,205 हुई

गौरतलब है कि, एक दिन पहले न्यूजीलैंड में कोरोना को लेकर प्रतिबंध लगाए गए हैं. यहां मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही यहां लोगों की भीड़ पर रोक लगा दी गई है. कार्यक्रम में सीमित संख्या में लोगों को उपस्थित होने का आदेश है.

यह भी पढ़ेंः SA vs IND 3rd ODI: सीरीज हार शर्मसार हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI में होंगे ये 2 बदलाव, बुमराह बैठेंगे बाहर

नए प्रतिबंधों के तहत, बार और रेस्टोरेंट और शादी जैसे कार्यक्रमों में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति है. इसके अलावा अगर कार्यक्रम स्थल पर वैक्सीन पास नहीं है, तो सिर्फ 25 लोग शामिल हो सकते हैं. 

इसके अलावा न्यूजीलैंड में विदेशियों के लिए मार्च 2020 से बॉर्डर बंद हैं. सरकार ने ओमिक्रॉन के केसों को देखते हुए इसे खोलने के फैसले को आगे बढ़ा दिया है. न्यूजीलैंड में 12 साल से ऊपर की करीब 94% आबादी का वैक्सीनेशन हो चुका है. इसके अलावा 56% आबादी को बूस्टर डोज लग चुका है.

यह भी पढ़ेंः Subhash Chandra Bose 125th Birth Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं

बता दें, जेसिंडा अर्डर्न साल 2017 में न्यूजीलैंड की पीएम बनी थीं. वह न्यूजीलैंड में सबसे कम उम्र की पहली प्रधानमंत्री हैं. जेसिंडा अपने लंबे समय से फ्रेंड क्लार्क गेफोर्ड से शादी करने जा रही हैं. साल 2019 में उनका इंगेजमेंट हुआ था.