भारत सरकार के आदेश के बाद एयरटेल (Airtel), जिओ (Jio) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) ने अपने मासिक प्लान पेश किए थे. हालांकि इन प्रीपेड मासिक प्लान को इस तरीके से डिजाइन किया गया कि यूजर्स को इसके फायदे नजर ही नहीं आए. ऐसे में लोगों ने इनको ठुकरा दिया और वे पहले वाले प्लान ही रिचार्ज करा रहे हैं. अब इसी बीच भारती एयरटेल ने चुपचाप से एक मासिक प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. चलिए आपको इस सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Amazon Prime Video हुआ बेहद सस्ता! सिर्फ छोटी सी कीमत में लें साल भर का मजा

एयरटेल के इस प्लान के बारे में सबसे पहले टेक वेबसाइट टेलीकॉमटाॅक ने जानकारी दी. बता दें कि एयरटेल के इस प्लान की कीमत 199 रुपये है और इसकी वैधता 30 दिनों की है. आपको मालूम हो कि ये पहली बार नहीं है जब एयरटेल ने कोई 199 रुपये का प्लान पेश किया हो. 2021 तक कंपनी के पास 199 रुपये का प्लान था. इस प्लान में ग्राहकों को 24 दिनों की वैधता मिलती थी और रोजाना एक जीबी डेटा मिलता था.

यह भी पढ़ें: Airtel Best Plan: 84 दिनों तक एयरटेल देगा सबकुछ फ्री, जानें इस प्लान की डिटेल्स

एयरटेल के 199 रुपये वाले नए प्लान के तहत यूजर्स को कुल 3 जीबी डेटा मिलेगा और इसकी वैधता 30 दिनों की कर दी गई है. इसके अतिरिक्त एयरटेल के इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है. इस प्लान में 300 एसएमएस की सुविधा भी है.

यह भी पढ़ें: Airtel के इस प्लान्स में मिलेगा Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, जानें कैसे

एयरटेल का ये नया प्लान सभी यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित नहीं है. यदि आपको वैलिडिटी चाहिए तो आप एयरटेल का 99 रुपये वाला प्लान अपना सकते हैं. इसकी वैधता 28 दिनों की होती है. ये प्लान उनके लिए है जो सिर्फ वैलिडिटी और इनकमिंग कॉलिंग चाहते हैं.