जब भी हम कोई वाहन खरीदने की सोचते हैं तो नई और पुरानी दोनों कारों के बारे में एक्सपर्ट्स से राय लेते हैं. बहुत से लोग इस सवाल से भी गुजरते हैं कि क्या मैं नई गाड़ी खरीदूं या इस्तेमाल की हुई सेकेंड हैंड कार ही खरीद लूं. अगर आपके मन में भी उन लोगों की तरह ही सवाल चलते हैं तो आपको इसका जवाब हम देंगे. सेकेंड हैंड कार लेना गलत नहीं है लेकिन उससे पहले आपको कुछ बातों को जान लेना बहुत ज्यादा जरूरी है. हम आपको ऐसी ही कुछ चीजें बताएंगे जिनपर विचार करने के बाद आप अपनी सेकेंड हैंड कार चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: वाहन चालते समय इन छोटी बातों को नजरअंदाज करने से कट सकता है 12500 का चालान

सेकेंड हैंड कार लेने से पहले जानें ये 3 बातें

सस्ती मिल जाएगी सेकेंड हैंड कार- अगर आपके मन में भी सेकेंड हैंड कार का ख्याल है तो यह आपके बजट में आ सकती है. पुरानी कार का विचार आपके मन में सटीक बैठता है. यह आपको 60 प्रतिशत तक कम दाम में मिल जाएगी. इसमें दिलचस्प बात ये बात अगर आप 3 साल के बाद भी अपने उपयोग में लाकर बेचते हैं तो आपको कोई ना कोई कीमत मिल ही जाती है.

सेकेंड हैंड कार.

आरटीओ के झंझट से बचना- सेकेंड हैंड कार खरीदने के साथ ही आपको कोई दूसरे खर्च जैसे पंजीकरण, सड़क कर और दूसरे आरटीओ शुल्क का भुगतान नहीं करना होता है. लेकिन अगर आप नई कार खरीदेंगे तो आपको इन सबमें भी खर्चा करना होता है.

फ्री में मिल सकता है बीमा- जब भी कोई नई कार खरीदता है तो उसे 5 साल का बीमा करवाना होता है. लेकिन अगर आप 5 साल से कम चली कार लेते हैं तो उसपर कंपनी की वारंटी का आनंद भी आपको बिना पैसे खर्च किए मिल जाता है.

यह भी पढ़ें: वाहनों के लिए अप्रैल 2023 से अनिवार्य करनेवाली है सरकार ये काम