सड़क पर वाहन चलाते समय किसी भी ड्राइवर को यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपका बड़ा नुकसान होता है. हालांकि, कुछ लोग बड़ी चीजों का ध्यान रखते हैं फिर भी जानकारी के आभाव में कुछ ऐसी छोटी गलतियां हो जाती है जो यातायात नियमों का उल्लंघन माना जाता है. लेकिन इसके लिए उन्हें भारी चालान का सामना करना पड़ता है.

य़ह भी पढ़ेंः वाहनों के लिए अप्रैल 2023 से अनिवार्य करनेवाली है सरकार ये काम

आपको बता दें, मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194c के अनुसार अगर आप टू-व्हीलर पर तीन सवारी के साथ यात्रा करते है तो आपका 1000 रुपए का चालान, एमरजेंसी व्हीकल का रास्ता ना देने पर धारा 194E के अनुसार 10000 रुपए का चालान और सूरज डलने के बाद टू-व्हीलर की लाइट ना जलाकर उसे चलाते हुए पकड़ जाते है तो आपका धारा CMVR 105/177 MVA के अनुसार 1500 रुपए का चालान कट सकता है. इस तरह से आपका 12500 का चालान कट सकता है.

यह भी पढ़ेंः महंगे तेल की दौर में रखें 5 बातों का ध्यान, कम होगी ईंधन की खपत

इसके अलावा, 20 हजार रुपये का भी चालान कट सकता है. क्योंकि हाल में कुछ युवको द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर गाडी की छत पर खडे होकर नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, गाजियाबाद पुलिस द्वारा उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुये कुल 20,000 रुपए का चालान कर 5 युवकों को गिरफ्तार किया भी किया था. इसकी जानकारी खुद गाजियाबाद पुलिस ने ही दी थी.

यह भी पढ़ेंः बाइक चलाते वक्त 6 डॉक्यूमेंट की होती है जरूरत, फाइन से बचना है तो जान लें

अगर आपका चालान कटा है तो आप इसे ऑनलाइन पता कर सकते हैं. इसके लिए आप https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं. यहां चेक चालान स्टेटस का ऑपश्न सेलेक्ट करें. यहां चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर का विकल्प मिलेगा. वाहन नंबर का ऑप्शन चुनें. मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और ‘Get Detail’ पर क्लिक कर दें. अब चालान का स्टेटस सामने आ जाएगा.

यह भी पढ़ेंः बच्चों को बाइक पर बैठाकर सवारी करने से पहले जान लें नया नियम, वरना भरना होगा भारी चालान