भारतीय टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को गूगल (Google) से अच्छी-खासी मात्रा में निवेश मिलने जा रहा है. दोनों बड़ी कंपनियों ने देश के डिजिटल इकोसिस्टम का ग्रोथ तेज करने के लिए एग्रीमेंट किया है. इसके तहत गूगल विभिन्न तरीकों से भारती एयरटेल में एक बिलियन डॉलर तक का निवेश करेगी. इस निवेश का उपयोग हमारे देश में सस्ते स्मार्टफोन (Smartphone) और अन्य डिवाइस बनाने में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कहां से आया है Kaccha Badam गाना, पूरे देश में सनसनी की तरह फैला हुआ है

अगले 5 साल में होगा ये निवेश

दोनों कंपनियों ने शुक्रवार यानी आज एक संयुक्त बयान में इसकी जानकारी दी. बयान में ये कहा गया कि गूगल (Google) अपने इंडिया डिजिटाइजेशन फंड India Digitization Fund) से ये निवेश करेगी. ये निवेश अगले 5 साल के दौरान किए जाएंगे. इस निवेश का इस्तेमाल लोगों के लिए कम कीमत पर स्मार्टफोन (Smartphone) और अन्य एंड्राइड डिवाइस उपलब्ध कराने में किया जाएगा. इसके अतिरिक्त 5जी (5G) और अन्य अत्याधुनिक तकनीकों को ध्यान में रखते हुए भारत के लिए खास नेटवर्क डोमिन तैयार करने में भी इस निवेश का उपयोग होगा.

जानें एयरटेल के शेयरों में गूगल का कितना पैसा लगेगा

बयान के मुताबिक, गूगल इस निवेश में से 700 मिलियन डॉलर भारती एयरटेल में इक्विटी (Equity) के जरिए लगाएगी. ये पैसा भारती एयरटेल में 734 रुपये प्रति शेयर की दर से लगाए जाएंगे. इसके अतिरिक्त 300 मिलियन डॉलर का निवेश कमर्शियल एग्रीमेंट को अमल में लाने पर किया जाएगा. इसकी सहायता से एयरटेल कंपनी को अधिक ग्राहकों तक पहुंच बनाने और अपनी सर्विसेज को बेहतर बनाने में सहायता मिलेगी. ये निवेश भारतीय डिजिटल इकोसिस्टम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने में फायदेमंद रहेगा.

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स My Jio App में करें ये सेटिंग, अपने आप हो जाएगा रिचार्ज

डिजिटलीकरण तेज करना चाहते हैं सुनील मित्तल

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) ने बयान में कहा कि दोनों कंपनियां इनोवेटिव प्रोडक्ट की सहायता से भारत में डिजिटलीकरण तेज करना चाहती हैं. यह दोनों कंपनियों की साझी सोच है. हम भारतीय डिजिटल इकोसिस्टम के विस्तार के लिए गूगल के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं और भारती एयरटेल इसके लिए काफी उत्साहित भी है. हमारे फ्यूचर रेडी नेटवर्क, डिजिटल प्लेटफॉर्म अंतिम छोर तक डिस्ट्रीब्यूशन और पेमेंट इकोसिस्टम से हमें इस सोच को जमीन पर उतारने में सहायता मिलेगी.

सुंदर पिचाई को एयरटेल पर भरोसा

गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने एयरटेल को भारत का डिजिटल फ्यूचर तैयार करने वाली अव्वल कंपनियों में से एक बताया है. सुंदर पिचाई ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा भारतीय लोगों को इंटरनेट (Internet) का एक्सिस देने और कनेक्टिविटी का विस्तार करने की साझी सोच पर उन्हें गर्व है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि एयरटेल में हमारा कमर्शियल और इक्विटी इन्वेस्टमेंट इंडिया डिजिटाइजेशन फंड के प्रयासों को आगे बढ़ाने का हिस्सा है.

यह भी पढ़ें: Online खोल सकते हैं PPF Account, जानें आसान तरीका