Saudi Arabia beat Argentina; सऊदी अरब ने FIFA World Cup 2022 के अपने पहले मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए अर्जेंटीना (Saudi Arabia vs Argentina) को करारी मात दी है. दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना को सऊदी अरब के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है. ये फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास के सबसे बड़े उलटफेरों में से एक है. 

लियोनेल मेस्सी ने 10वें मिनट में गोल कर अर्जेंटीना को बढ़त दिलाई थी. लेकिन सऊदी अरब ने 48वें मिनट और 53वें मिनट में गोल दागकर निर्णायक बढ़त हासिल की. अर्जेंटीना ने कई प्रयास किए लेकिन सऊदी के गोलकीपर ने सभी प्रयासों को नाकाम कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. 

बता दें कि सऊदी अरब की फीफा रैंकिंग 51 (Saudi Arabia FIFA ranking) है, जबकि अर्जेंटीना की फीफा रैंकिंग 3 (Argentina FIFA ranking) है. 

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022 Schedule: फुटबॉल लवर्स के आए सुख भरे दिन, देखें भारतीय समयानुसार पूरा शेड्यूल

लियोनेल मेस्सी ने 10वें मिनट में अर्जेंटीना को बढ़त दिलाई. उन्होंने सऊदी अरब के खिलाफ पेनल्टी पर गोल किया. इस गोल के साथ अर्जेंटीना की टीम मैच में 1-0 से आगे हो गई. अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल लोटारो मार्टिनेज ने किया, लेकिन उसे रेफरी ने खारिज कर दिया. सऊदी अरब ने 48वें मिनट में मैच का पहला गोल किया. सऊदी अरब के लिए सालेह अलशेहरी ने गोल दागा. 53वें मिनट में सऊदी अरब के लिए सालेम अलडसारी ने दूसरा गोल किया.

यह भी पढ़ें: FIFA WC 2022: क्रिस्टियानो रोनाल्डो को है कार और घड़ी का शौक, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

भारत में टीवी पर फीफा वर्ल्ड कप 2022 का लाइव प्रसारण कहां देखें? (Where to watch FIFA World Cup 2022 live broadcast on TV in India)

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण भारत में Sports18 और Sports18 HD टीवी चैनलों पर किया जाएगा. उपयोगकर्ताओं को अपने संबंधित डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ चैनलों की सदस्यता लेने की जरूरत होगी. 

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022 Tickets Price: फीफा वर्ल्ड कप के टिकट प्राइस कितना है? जानें यहां सबकुछ

भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? (Where to watch FIFA World Cup 2022 live streaming in India)

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध होगी. Jio Cinema पांच भाषाओं – अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, मलयालम और बंगाली में मैचों, हाइलाइट्स और फीफा वर्ल्ड कप 2022 के अन्य कंटेंट का लाइव प्रसारण करेगा.