टोक्यो ओलंपिक में भारत के बुधवार (4 अगस्त) का दिन बेहद खास रहा था. भारत की ओर से बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया तो वहीं भारत के रवि कुमार दहिया ने पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 किलो वर्ग के फाइनल में जगह बना ली थी. रवि ने कजाखस्तान के नुरिस्लाम सनायेव से 7-9 से पिछड़ रहे थे. रवि ने उन्हें हराने के लिए आखिरी दांव चला और उन्हें गर्दन से पकड़ लिया, जिसके बाद जो हुआ उसे देख लोग भड़क उठे.

यह भी पढ़ें: Tokyo 2020: पहलवान रवि कुमार दहिया का पदक पक्का, जीतकर गोल्ड मेडल मैच में पहुंचे

दरअसल खुद को हारता देख रवि की पकड़ से निकलने के लिए कजाकिस्तान के रेसलर नुरिस्लाम, रवि की बांह पर दांत से काटने लगे. बावजूद इसके रवि ने अपनी पकड़ ढीली नहीं छोड़ी और नुरिस्लाम को चित करके मैच अपने नाम कर लिया.

वीरेंद्र सहवाग ने कहा- शर्मनाक हरकत की है

मैच के बीच यह सब होता देख लोग भड़क गए हैं, भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए  लिखा, “यह कितना अनुचित है, लेकिन इससे हमारे रवि दहिया के जोश को दबा नहीं सका. उसने हाथ में दांत काटा. शर्मनाक कजाखस्तान के हारे हुए नूरिस्लाम सनायेव. गजब रवि, बहुत सीना चौड़ा किया आपने कुश्ती में.”

यह भी पढ़ें: Tokyo 2020: लवलीना बोरगोहेन ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, सेमीफाइनल में मिली हार

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है

हालांकि ऐसा पहला मौका नहीं है कि ओलंपिक जैसे बड़े मंच पर कुश्ती में ऐसा कुछ हुआ हो, इससे पहले 2012 के लंदन ओलंपिक में भारतीय रेसलर सुशील कुमार ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल कुश्ती के 66 किलो वर्ग में कजाखस्तान के ही अखजुरेख तनात्रोव को कान पर काटा था. बावजूद इसके सुशील फाइनल में पहुंच गए थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रवि कुमार दहिया?