Jasprit Bumrah Update: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बीसीसीआई के मेडिकल टीम द्वारा बताया गया है कि जसप्रीत बुमराह को 2023 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से फिट करने की भी प्लान है. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Update) की न्यूजीलैंड में सफल पीठ की सर्जरी हुई और अब वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में घर में खेले जाने वाले पुरुष वनडे विश्व कप के लिए फिट हो सकते हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह के मार्च के अंत तक न्यूजीलैंड में ही रहने की उम्मीद है और वह अगस्त से ही गेंदबाजी शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Team India Holi: अहमदाबाद टेस्ट से पहले विराट शुभमन समेत पूरी टीम ने खेली होली, देखें वीडियो

जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी कब होगी?

रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ ने अगस्त तक उनकी वापसी का रोडमैप तैयार कर लिया है. इसके बाद उन पर धीरे-धीरे काम का बोझ बढ़ेगा, साथ ही उन्हें वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह फिट करने की भी योजना है. न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी के लिए जाने का मतलब है कि बुमराह अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 सीज़न से बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: Who is Beth Mooney: गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी के स्टैट्स देखें और उनके बारे में जानें

BCCI की तरफ से आया बड़ा अपडेट

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, “बुमराह की बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बीसीसीआई मेडिकल स्टाफ द्वारा निगरानी की जा रही थी और एनसीए द्वारा एक विकल्प के रूप में सर्जरी का सुझाव दिया गया था.” बुमराह पिछले साल सितंबर के अंत से क्रिकेट से बाहर हैं, जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से नाम वापस ले लिया था. फिर बाद में ऑस्ट्रेलिया में मेन्स टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए. वह पिछले साल यूएई में हुए एशिया कप में भी नहीं खेल सके थे. ठीक होने के बाद इस तेज गेंदबाज ने इस साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वापसी की कोशिश की थी. हालांकि बुमराह को गुवाहाटी में वनडे से आराम दे दिया गया था.