Jasprit Bumrah ruled out of T20 World Cup 2022; टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप टीम से बाहर कर दिया है. BCCI ने बताया कि ये निर्णय मेडिकल टीम और एक्सपर्ट्स से परामर्श लेने के बाद लिया गया है. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 Prize Money: 46 करोड़ रुपये है इनाम राशि, जानें किसे कितना मिलेगा

जसप्रीत बुमराह को शुरू में पीठ की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर होना पड़ा था. BCCI ने बताया कि वो जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट की घोषणा करेंगे. 

यह भी पढ़ें: मार्क वॉ ने चुने T20I के 5 बेस्ट क्रिकेटर, जसप्रीत बुमराह को दिया पहला नंबर

कौन होगा विकल्प

जसप्रीत बुमराह के विकल्प की भी चर्चा हो रही है. बता दें कि मोहम्मद शमी स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर वर्ल्ड कप टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं. अब जब बुमराह वर्ल्ड कप के लिए टीम के साथ नहीं जा रहे हैं तो ऐसे में शमी को मुख्य टीम में जोड़ा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup जीतने वाली टीमों की पूरी लिस्ट यहां देखें, 2007 से 2022 तक

तेज गेंदबाज उमरान मलिक और कुलदीप सेन का कुछ अन्य स्पिनर्स के साथ नेट गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया जाना लगभग पक्का है. इसके अलावा दीपक चाहर भी बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा हैं. बता दें कि 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप खेला जाना है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. जबकि इससे पहले भारतीय टीम दो वॉर्म मुकाबले ऑस्ट्रेलिया (17 अक्टूबर) और न्यूजीलैंड (19 अक्टूबर) के खिलाफ खेलेगी. 

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सभी टीमों की फुल स्क्वॉड देखें

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय स्क्वॉड (Team India squad for T20 world cup)

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह. 

स्टैंड बाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर.