भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने दोबारा ICC महिला T20I रैंकिंग (ICC Women’s T20I rankings) में पहला स्थान हासिल कर लिया है. वहीं, उनकी ओपनिंग पार्टनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) एक स्थान नीचे खिसककर चौथे स्थान पर आ गई हैं. 

ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (Beth Mooney) और मेग लैनिंग (Meg Lanning) टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. एक और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलिसा हीली (Alyssa Healy) रैंकिंग में छठे नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप हीरो Yuvraj Singh बने पिता, पत्नी Hazel Keech ने दिया बेटे को जन्म

न्यूजीलैंड की बल्लेबाज भी टॉप-10 में शामिल हैं. सोफी डिवाइन (Sophie Devine) पांचवें पर और सूजी बेट्स (Suzie Bates) सातवें स्थान पर हैं. 

श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू ने छह स्थानों की छलांग लगाकर टॉप-10 में जगह बनाई है. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स क्वालीफायर में 55.25 की औसत और 185.71 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए हैं. अट्टापट्टू रैंकिंग में आठवें स्थान पर हैं. 

इंग्लैंड की डैनी व्याट (Danni Wyatt) ने तीन स्थानों की छलांग के साथ 13वां स्थान हासिल किया है. डैनी ने महिला एशेज के पहले टी20 मुकाबले में 70 रन की पारी खेली थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तहलिया मैकग्रा ने 29 स्थानों की छलांग के साथ 28वां स्थान हासिल किया है. मैकग्रा ने एशेज के पहले टी20 में 49 गेंदों में नाबाद 91 रन की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी. 

यह भी पढ़ें: गांगुली-द्रविड़ पर उंगली उठाकर रवि शास्त्री ने किया विराट कोहली का बचाव! जानें क्या बोल गए

गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) और सारा ग्लेन (Sarah Glenn) पहले और दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका की शबनिम इस्माइल (Shabnim Ismail) हैं. भारत की दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया की मेगन शूट (Megan Schutt) को एक स्थान नीचे खिसकाते हुए चौथा स्थान हासिल किया है.  

ऑलराउंडर की रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. सोफी डिवाइन और नताली सीवर पहले और दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं. 

यह भी पढ़ें: Lucknow Super Giants: लखनऊ की टीम के नाम को लेकर भिड़ गईं दो IPL टीमें