Women’s T20 World Cup 2023 Points Table; भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने 20 फरवरी को बारिश से बाधित अपने आखिरी लीग मैच में आयरलैंड को DLS नियम के मुताबिक 5 रन से हराया. इस जीत के साथ भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. आइए जान लेते हैं कि भारत के अलावा और कौन सी तीन टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है, भारत का सेमीफाइनल मुकाबला किस टीम से होगा और पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: T20 के बाद अब भारतीय ODI टीम की कप्तानी भी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई!

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल ग्रुप ए (ICC Womens T20 World Cup 2023 Points Table Group A)

ग्रुप ए मैच जीते हारे टाई कोई रिजल्ट नहीं पॉइंट्स नेट रनरेट
ऑस्ट्रेलिया (Q) 4 4 0 0 0 8 2.149
साउथ अफ्रीका (Q) 4 2 2 0 0 4 0.738
न्यूजीलैंड (E) 4 2 2 0 0 4 0.138
श्रीलंका (E) 4 2 2 0 0 4 -1.46
बांग्लादेश (E) 4 0 4 0 0 0 -1.529

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल ग्रुप बी (ICC Womens T20 World Cup 2023 Points Table Group B)

ग्रुप बी मैच जीते हारे टाई कोई रिजल्ट नहीं पॉइंट्स नेट रनरेट
इंग्लैंड (Q) 4 4 0 0 0 8 2.86
भारत (Q) 4 3 1 0 0 6 0.253
वेस्टइंडीज (E) 4 2 2 0 0 4 -0.601
पाकिस्तान (E) 4 1 3 0 0 2 -0.703
आयरलैंड (E) 4 0 4 0 0 0 -1.814

भारत-ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचे

ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी 4 लीग मैच जीतकर ग्रुप-ए में नंबर एक पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. वो 23 फरवरी को ग्रुप-बी में नंबर-2 पर रहने वाली भारतीय टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. भारतीय टीम ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर है और सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. भारत को अपने 4 में से एक लीग मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, इंग्लैंड ग्रुप-बी में सभी मैच जीतकर पहले नंबर पर है. साउथ अफ्रीका ने दो मैच जीतकर बेहतर नेट रनरेट के सहारे सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं जयदेव उनादकट की पत्नी रिनी कांतारिया? देखें उनकी खूबसूरत फोटोज

पहला सेमीफाइनल- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत- 23 फरवरी शाम 6:30, न्यूलैंड्स

दूसरा सेमीफाइनल- इंग्लैंड बनाम साउथ- 24 फरवरी शाम 6:30, न्यूलैंड्स

फाइनल- TBC vs TBC, 26 फरवरी शाम 6:30, न्यूलैंड्स

यह भी पढ़ें: WTC 2021 to 2023 Points Table: क्या भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है?