How did Rishabh Pant get into accident; टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. एक्सीडेंट के बाद ऋषभ को पहले रूड़की के सक्षम अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया. ऋषभ ने यहां उनसे मुलाकात करने आए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के निदेशक श्याम शर्मा को बताया कि उनकी कार का एक्सीडेंट कैसे हुआ. 

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant Health Update in Hindi: ऋषभ पंत की हालत अब कैसी है? जानें

श्याम शर्मा ने मैक्स अस्पताल में ऋषभ से मुलाकात के कहा कि ऋषभ ने मुझे बताया कि उसने अपनी कार को गड्ढे से बचाने की कोशिश की थी, इसी के चलते दुर्घटना हुई. ऋषभ को देखने के बाद डीडीसीए निदेशक ने कहा, “वह स्थिर है और ठीक हो रहा है. बीसीसीआई के हमारे डॉक्टर यहां के डॉक्टरों के संपर्क में हैं. जय शाह इसकी निगरानी कर रहे हैं. फिलहाल वह यहीं भर्ती रहेंगे.”

यह भी पढ़ें: कौन हैं सुशील कुमार? जिसने बचाई ऋषभ पंत की जान

ऋषभ पंत के कोच ने दी लेटेस्ट अपडेट

ऋषभ पंत के कोच देवेंद्र शर्मा ने क्रिकेट वेबसाइट ‘क्रिकबज’ को बताया- परिवार को पंत की स्थिति के बारे में बताया गया है, वह स्थिर हैं, लेकिन लंबे समय तक इलाज की आवश्यकता है. उनके घुटने में लिगामेंट की चोट को इलाज की जरूरत है और बीसीसीआई ने देहरादून के मैक्स अस्पताल को इसे तुरंत नहीं कराने की सलाह दी है. उन्हें जल्द ही दिल्ली या मुंबई ले जाया जाएगा, जहां इलाज के अगले स्टेप के बारे में फैसला किया जाएगा. वहीं, ब्रेन और स्पाइन के स्कैन नॉर्मल बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: शिखर धवन की बात मान लेते ऋषभ पंत, तो शायद ये भयावह हादसा न होता, देखें ये वायरल VIDEO

पता चला है कि देहरादून जाने से पहले पंत के एक दोस्त ने उन्हें अकेले गाड़ी नहीं चलाने की सलाह दी थी, लेकिन पंत ने जोर देकर कहा था कि वह मैनेज कर लेंगे. दुर्घटना शुक्रवार (30 दिसंबर) की सुबह हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच हुई. ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित करने से पहले रुड़की के सक्षम अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया था.

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant Health Update: अनिल कपूर और अनुपम खेर ने बताया अब कैसे हैं ऋषभ पंत, जानें उन्होंने क्या कहा

BCCI ने चोट पर दिया था ये अपडेट

बीसीसीआई ने ऋषभ पंत की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि ‘ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उसकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और पीठ पर घिसने की चोट आई है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और अब उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्हें कितनी चोट आई हैं उसका पता लगाने के लिए वे MRI स्कैन कराएंगे और आगे के उपचार की तैयारी करेंगे. BCCI ऋषभ के परिवार के साथ लगातार संपर्क में है जबकि मेडिकल टीम वर्तमान में ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों के निकट संपर्क में है.’

यह भी पढ़ें: कौन हैं परमजीत? जिसने ऋषभ पंत को निकाला जलती गाड़ी से बाहर